पंजाब का पानी हरियाणा को दिए जाने के विरोध में भाजपा नेता मनप्रीत सिंह संधू के नेतृत्व में डेराबस्सी तहसील के निकट भाजपा ने किया रोष प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी  02 May : पंजाब का पानी हरियाणा को दिए जाने के विरोध में भाजपा नेता मनप्रीत सिंह संधू के नेतृत्व में डेराबस्सी तहसील के निकट भाजपा ने रोष प्रदर्शन किया। पंजाब के पास किसी भी प्रदेश को देने के लिए एक भी बूंद फालतू पानी नहीं है परंतु सीएम भगवंत मान पंजाब से छलावा कर रही है। सरकार पहले ही 4 हजार एमएएफ पानी हरियाणा को दे चुकी है और बीबीएमबी का मुद्दा भी उसका एक ड्रामा ही है।

 

उन्होंने सीएम भगवंत मान और उनकी सरकार पर सवाल उठाए कि वे सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं जाते। जब छोटे छोटे मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं तो पंजाब के पानी के हक के लिए उन्हें सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए। पंजाब के पास किसी भी प्रदेश को देने के लिए न तो फालतू पानी है और न ही एक भी बूंद पानी फालतू देने देंगे। तीन साल से जल विवाद पर पंजाब सरकार ने कुछ नहीं किया बल्कि राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली चुनाव के चलते जानबूझकर खामोश रही। आज जो स्थिति बनी है उसके लिए पंजाब सरकार ही जिम्मेदार है। हालांकि सर्वदलीय बैठक में फालतू पानी न देने के नाम पर हुए फैसले का स्वागत किया परंतु सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष न रखने के लिए सरकार की निंदा की। इस मौके रविन्द्र वैष्णव ओबीसी विंग प्रदेश उपप्रधान, उषा गौतम, निशा थम्मन, राकेश शर्मा, सुखदेव राणा मंडल अध्यक्ष ग्रामीण, अमन राणा मंडल अध्यक्ष शहरी, पवन धीमान (पम्मा), रवनीत गोयल, निर्मल सिंह, दिनेश वैष्णव और सुरेश खटकर मंडल अध्यक्ष जीरकपुर भी मौजूद थे।

 

 

फोटो सहित: तहसील में किया विरोध प्रदर्शन, कहा एक बूंद भी फालतू पानी नहीं देंगे

पंजाब के बाढ़ प्रभावित गांवों में चार दिनों में सफाई और गाद निकालने पर 10.21 करोड़ रुपये खर्च: सोंड जिला स्तरीय निगरानी उप-समितियां 19 सितंबर से क्षेत्रीय निरीक्षण शुरू करेंगी – सभी 2,280 बाढ़ प्रभावित गांवों में ग्राम सभाएं बुलाई गईं मृत पशुओं के वैज्ञानिक निपटान पर 17.54 लाख रुपये खर्च

अमृतसर में 9 किलोग्राम हेरोइन के साथ दो महिला ड्रग तस्करों समेत छह गिरफ्तार विदेशी गैंगस्टर हरप्रीत उर्फ ​​हैप्पी जट्ट मॉड्यूल चलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा था: डीजीपी गौरव यादव दोनों मॉड्यूल में एक जैसे पाक-स्थित तस्कर हैं, जो हेरोइन की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे: सीपी एएसआर गुरप्रीत भुल्लर

पंजाब के बाढ़ प्रभावित गांवों में चार दिनों में सफाई और गाद निकालने पर 10.21 करोड़ रुपये खर्च: सोंड जिला स्तरीय निगरानी उप-समितियां 19 सितंबर से क्षेत्रीय निरीक्षण शुरू करेंगी – सभी 2,280 बाढ़ प्रभावित गांवों में ग्राम सभाएं बुलाई गईं मृत पशुओं के वैज्ञानिक निपटान पर 17.54 लाख रुपये खर्च

अमृतसर में 9 किलोग्राम हेरोइन के साथ दो महिला ड्रग तस्करों समेत छह गिरफ्तार विदेशी गैंगस्टर हरप्रीत उर्फ ​​हैप्पी जट्ट मॉड्यूल चलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा था: डीजीपी गौरव यादव दोनों मॉड्यूल में एक जैसे पाक-स्थित तस्कर हैं, जो हेरोइन की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे: सीपी एएसआर गुरप्रीत भुल्लर