चंडीगढ़ पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन की दिवंगत माता को दी श्रद्धांजलि

चंडीगढ़ 30 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा बुधवार को चंडीगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रधान संजय टंडन के निवास पर पहुंचकर उनकी दिवंगत माता स्व. बृजपाल टंडन को श्रद्धांजलि अर्पित की।

नड्डा ने उनकी माता के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते कहा कि उनके निधन से न केवल परिवार, बल्कि समाज को भी नुकसान हुआ है। वहीं टंडन ने कहा कि आज वह जिस मुकाम पर हैं, वह माता-पिता के संस्कारों और बलिदानों के कारण ही संभव हो सका। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जितेंदर पाल मल्होत्रा, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबला, कैलाश चंद जैन, शक्ति प्रकाश देवशाली, महामंत्री हुकम चंद, डिप्टी मेयर राजेंद्र शर्मा, पूर्व मेयर अनूप गुप्ता, पार्षद कंवर राणा, मनोज सोनकर, डॉ. नरेश पांचाल आदि उपस्थित रहे।

 

अनैतिक व्यवहार वाले वीडियो मामले में बाघापुराना का ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी निलंबित * स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव अनिंदिता मित्रा ने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निर्देश पर की कार्रवाई * शिक्षा प्रशासन में लापरवाही, अनुशासनहीनता और अनैतिक व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं: हरजोत सिंह बैंस

अनैतिक व्यवहार वाले वीडियो मामले में बाघापुराना का ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी निलंबित * स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव अनिंदिता मित्रा ने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निर्देश पर की कार्रवाई * शिक्षा प्रशासन में लापरवाही, अनुशासनहीनता और अनैतिक व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं: हरजोत सिंह बैंस

दूसरे दिन, डीजीपी पंजाब ने फिरोजपुर, फरीदकोट, बठिंडा और पटियाला रेंज में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की पंजाब पुलिस एनडीपीएस अधिनियम के पारदर्शी प्रवर्तन के माध्यम से सीमा पार से नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है: डीजीपी गौरव यादव डीजीपी गौरव यादव ने सुरक्षित स्वतंत्रता दिवस समारोह सुनिश्चित करने के लिए आतंकवाद विरोधी तैयारी, अंतर-जिला समन्वय और मजबूत नाकों पर निर्देश जारी किए डीजीपी पंजाब ने एसएचओ सहित सभी रैंकों के अधिकारियों के साथ सीधे संपर्क किया