महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट को हर प्रकार का सहयोग देने का दिया आश्वासन
जीरकपुर 26 March: बीते कल जीरकपुर के बलटाना क्षेत्र में महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट का गठन किया गया तथा 21 सदस्यों की गवर्निंग बॉडी की भी घोषणा की गई ट्रस्ट द्वारा समाज सेवा के कार्य करने को प्राथमिकता देने की घोषणा भी की गई। इसके बाद आज पंचकूला से भाजपा के अध्यक्ष अजय मित्तल बलटाना क्षेत्र में समाजसेवी मणि शर्मा के कार्यालय में पहुंचे तथा उन्होंने समूह महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों के साथ मुलाकात की। इस दौरान मणि शर्मा तथा समूह सदस्यों द्वारा अजय मित्तल का हार्दिक अभिनंदन किया गया। इस मौके अजय मित्तल ने समूह सदस्यों को आश्वासन दिया के उन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी मदद की जरूरत होगी तो वह 24 घंटे उनके लिए हाजिर रहेंगे। उन्होंने कहा कि आप मुझे कभी भी किसी भी काम के लिए फोन करोगे तो मैं उसे काम को प्राथमिकता के आधार पर करने की कोशिश करूंगा।