watch-tv

भाजपा वालों का तर्पण कर गंगा में प्रवाहित करेंगे, हरियाणा में चुनाव की तारीख पर क्या बोल गए कांग्रेस अध्यक्ष?

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/26 अगस्त: हरियाणा में बीजेपी और इनेलो विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने की मांग कर रहे हैं। जबकि जजपा और कांग्रेस ने बीजेपी की इस मांग का विरोध किया है। बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा कि बिश्नोई समाज के धार्मिक कार्यक्रम को देखते हुए वोटिंग की तारीख बदली जाए। ऐसे में अब चुनाव आयोग इस पर विचार कर रहा है। हालांकि चुनाव आयोग अभी इस मामले में किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है, लेकिन इस पूरे मामले को लेकर अब सियासत गरमा गई है। भाजपा की इस मांग पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जतिंदर भारद्वाज ने भाजपा के सनातनी होने पर ही सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि आप कैसे सनातनी हो? आपने तो हरियाणा का चुनाव ही पितृ पक्ष में घोषित करवा दिया। पितृ पक्ष में कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते। उन्होंने कहा कि ये लोग सनातन विरोधी है क्या ये लोग चाहते हैं कि हम इनका तर्पण करें और गंगा नदी में प्रवाहित करें। इससे पहले राम मंदिर में लोग देख चुके हैं। भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी को कांग्रेस से इतनी घबराहट है कि इन्होंने एक महीना पहले चुनाव की तिथि घोषित कर दी।
बीजेपी-कांग्रेस एक-दूसरे पर हमलावर
वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा की आंखों के तारे इनेलो और सितारे जजपा। जहां भाजपा वहां इनेलो-जजपा। हुड्डा के बयान के बाद दुष्यंत चैटाला ने पलटवार करते हुए कहा कि हकीकत में आप ही हो एक दूसरे के प्यारे, तभी राज्यसभा चुनाव में भी उंमीदवार नहीं उतारा। वहीं कांग्रेस नेत्री कुमारी शैलजा ने कहा कि छुट्टी होना तय है, इसलिए छुट्टी का बहाना कर रहे हैं।
————-

Leave a Comment