watch-tv

BJP पार्टी बिट्‌टू की टिकट पर दोबारा से कर रही विचार, पांच दिन बाद शहर की हवा बताएगी कौन रहेगा विजेता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कांग्रेस के लुधियाना उम्मीदवार राजा वडिंग का बड़ा दावा

लुधियाना 8 मई। लुधियाना की सियासत लगातार गर्माती जा रही है। रोजाना राजनेताओं द्वारा बड़े बड़े बयान दिए जा रहे हैं। वहीं इसी बीच लुधियाना से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार व पंजाब प्रधान राजा वडिंग की और से दिए बयान ने एक बार फिर से सियासत में हलचल ला दी है। राजा वडिंग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लुधियाना उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्‌टू का लगातार विरोध जारी है। हालात यह है कि अब भाजपा की और से बिट्‌टू की टिकट पर दोबारा से विचार किया जा रहा है। चर्चा है कि जल्द उनकी टिकट भी बदली जा सकती है। वहीं वडिंग ने कहा कि आने वाले पांच दिनों में शहर की हवा बताएगी कि आखिर विजेता कौन होगा। जल्द बड़ा बदलाव होने वाला है। वडिंग के इस बयान के बाद कही न कही विरोधियों को भी चिंता में डाल दिया है। वहीं बिट्‌टू की टिकट पर दोबारा विचार करने के बारे में वडिंग ने यह भी कहा कि भाजपा के ही कार्यकर्ताओं ने हाईकमान को शहर में बिट्‌टू के हो रहे विरोध के बारे में बताया है।

खैहरा एक लाख मार्जन से जीतेगें, पूर्व सीएम की पत्नी चौथे नंबर पर
वहीं राजा वडिंग ने यह भी दावा किया है कि वह संगरुर के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुखपाल सिंह खौहरा और पटियाला से धर्मवीर गांधी का नामांकन कराने गए थे। उन्होंने कहा कि खैहरा एक लाख वोट के मार्जीन से जीत हासिल करेगें, जबकि गांधी भी बड़े फर्क से विजेता होंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह की पत्नी परनीत कौर चौथे नंबर पर होंगी।

यारां (बिट्‌टू) किसानां नूं गलत कहना, ऐहना लई धरने ते बैठा सी
वहीं रवनीत बिट्‌टू के गांवों में किसानों द्वारा किए विरोध में बिट्‌टू ने कहा था कि वह कांग्रेसी थे। जिस पर वडिंग ने कहा कि यारां (बिट्‌टू) ऐहना किसानां लई तू धरने ते बैठा सी, अज ओहना किसानां नूं गलत कहना वा। वडिंग ने कहा कि किसान किसी भी पार्टी का नहीं होता, वह सिर्फ अन्नदाता है। किसानों के साथ भाजपा द्वारा की धक्केशाही आज उनके खुद के सामने आ रही है।

Leave a Comment