watch-tv

पंजाब में बीजेपी के विधायक स्कूटर पर बैठ कर आ सकते हैं, किस ओर है सीएम भगवंत मान का निशाना?

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/22 सितंबर: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता जोरशोर से चुनावी प्रचार में जुटे है। इसी बीच हरियाणा के महम में रोड शो के दौरान पंजाब के मुखयमंत्री भगवंत मान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, मुझसे पूछा जाता है कि हरियाणा में आपकी कितनी सीटें आ जाएंगी, मैं उनको कहता हूं बहुत सीटें आ जाएंगी, तो वे कहते हैं कि सर्वे में नहीं आ रहीं। इस पर सीएम मान ने कहा आम आदमी पार्टी किसी सर्वे में नहीं आती सीधा सरकार में आती है।
‘पहले वो छुट्टियां काटने आते थे अब…’
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आगे कहा, पंजाब में किसने कहा था कि 117 में से 92 सीटें आ जाएंगी, बीजेपी की पंजाब में सिर्फ 2 सीटें हैं, उनके विधायक चाहें तो स्कूटर पर बैठकर आ सकते हैं। दिल्ली में सिर्फ छह विधायक हैं वो इनोवा में आ सकते हैं। दिल्ली और पंजाब में इन्हें (बीजेपी) कोई आसपास फटकने नहीं देता। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को महम का भांजा बताया और कहा कि नानके जो होते हैं वो ईंट होते हैं। सीएम मान ने आगे कहा, अरविंद केजरीवाल ने मुझसे आज पूछा था कि वे कहां प्रचार करने जाएंगे? मैंने बताया महम, तो उन्होंने कहा कि महम में उनके नानके हैं, वो यहां छुट्टियां काटने आते थे। पहले वो छुट्टियां काटने आते थे लेकिन अब वो भ्रष्ट नेताओं की छुट्टी करवाने आएंगे। आएंगे छुट्टियों के सिलसिले में ही, लेकिन इस बार किसी न किसी की छुट्टी जरूर करवाएंगे। वहीं, भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवल दिल्ली में बड़े-बड़ों की छुट्टी करवा दी। आप नेता मान ने कहा पंजाब में सुखबीर सिंह बादल कहां गए, कैप्टन कहां गए, नवजोत सिंह सिद्धू और मजीठिया सब बाहर गए। वे आम घरों के बेटे-बेटियों से हार गए।
—————-

Leave a Comment