बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने लगाये पुलिस पर गंभीर आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गाजियाबाद के लोनी से विधायक है गुर्जर
बीते दिनों पुलिस अधिकारी का कॉलर पकड़ने से आये थे चर्चा में

जनहितैषी, 1 मार्च, लखनउ। गाजियाबाद से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने नोटिस का जवाब पार्टी को दे दिया है। कुछ दिन पूर्व आईपीएस अधिकारी का गिरेबान पकड़ने के चलते चर्चा में आये नंद किशोर को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का जवाब देने के बाद नंद किशोर गुर्जर ने लखनउ के प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेल न को संबोधित किया। उसमे उनका आरोप पंचम तल पर बैठ कुछ अधकारियों पर है जो उनकी बात सीएम तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि परंपरागत यात्रा में अनुमति की जरूरत नहीं होती है हमने 11000 कलश को लेकर यात्रा निकालने वाले थे। लोनी बॉर्डर पर पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को बुलाया और कहां की आप लिख कर दे दो कि अगर यात्रा निकलेगी तो विवाद हो जाएगा। जब समाज के लोगों ने मना किया तो उन्होंने कहा तब यात्रा निकले तो आप लोग पत्थर फेंक देना।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने मेरी गिरेबा पकड़ ली, मेरे कुर्ते फाड़ दिया। जब तक मुझे न्याय नहीं मिलेगा मैं यह फंटा कुर्ता पहने रहूंगा। गुर्जर ने कहा कि बसपा और सपा सरकार में कभी ऐसा नहीं हुआ जैसा कि योगी जी  सरकार में हुआ। उन्होंने बताया कि केशव जी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी से बात करूंगा की कलश यात्रा में बहनों पर फूल बरसाए जाते हैं ना की लाठी बरसाए जाते हैं। तो अधिकारियों ने कह दिया कि मैं केशव जी का आदमी हूं। मेरा कसूर इतना है कि जो हर दिन 50000 गाय कटती थी मैने मुख्यमंत्री जी से इसकी शिकायत की थी जिसके बाद सख्ती की गई और अधिकारियों को नुकसान हुआ उसके बाद से ही नेरेटिव सेट किया जा रहा है।

Leave a Comment