बीजेपी सदस्यता अभियान :— टारगेट सेट, मिशन फतेह 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एक बार फिर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने की दिशा में बीजेपी

सदस्यता टोलियों का निमार्ण, ट्रेनिंग पूरी

 

शबी हैदर

लखनऊ  29 अगस्त । भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान की तैयारियां अतिम चरण में हैं। आज उत्तर प्रदेश पार्टी हेडक्वार्टर पर पार्टी ​के दिग्गज इकटठा हुए और देर तक मंथन किया। मंथन का विषय 1 सितम्बर से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान को लेकर रहा। गुरूवार तक पार्टी के भीतर इस अभियान को लेकर सदस्यता टोलियों को निमार्ण हो चुका है और सभी को उनके टारगेट और दायित्तव बता दिये गये हैं। इस बार फर्जी सदस्ताओं की मॉ​निटरिंग के लिए अलग से सेल की स्थापना की गयी है। पार्टी ने तय किया है कि फर्जी या बोगस सदस्य बनाने पर रोक लगाने के लिए हाईकमान सदस्यता का वेरिफिकेशन करेगी। सदस्यता अभियान बीजेपी के सभासद से लेकर सांसद तक को मेंबर बनाने में जुटना होगा। पार्टी ने सभी को सदस्य बनाने का टारगेट फिक्स कर दिया है। 2 फेज में चलने वाले सदस्यता अभियान में पहले फेज का टारगेट पूरा होने और वेरिफिकेशन के बाद दूसरे फेज में अभियान को गति दी जाएगी।

 

तकनीक का सहारा

इस बार बीजेपी सदस्यता अभियान में भी फुल तकनीक का इस्तेमाल करने जा रही है। पार्टी मिस्ड कॉल पर मेंबर बनाती थी। इस बार मेंबरशिप के लिए क्यूआर कोड को लांच किया गया है। यही नहीं नमो एप के जरिये भी बीजेपी का सक्रिय सदस्य बना जा सकता है। इसके अतिरिक्त् एक व्हाटसएप नम्बर भी लांच किया गया है। व्हाटसएप काल करने के भी सदस्यता को हासिल किया जा सकता है। सदस्यता अभियान के जरिए, बीजेपी अपने सदस्यों के बारे में कई जानकारियां जुटाएगी। इनमें पार्टी सदस्यों की जाति, लिंग, आयु, निवास और अन्य जानकारी शामिल है। हालांकि, दूरदराज के क्षेत्रों में पार्टी कागजों पर रजिस्ट्रेशन के परंपरागत सिस्टम का ही इस्तेमाल करेगी।

 

दो फेज में पूरा होगा अभियान

बीजेपी प्रवक्ता अविनाश त्यागी ने बताया कि सदस्यता अभियान का पहला फेज़ 25 सितंबर तक चलेगा और फिर एक अक्टूबर को दूसरे फेज़ की शुरुआत से पहले इस कवायद की समीक्षा की जाएगी। दूसरा फेज 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा। 16 से 31 अक्टूबर तक उन लोगों का पंजीकरण किया जाएगा जो सक्रिय सदस्य हैं। ये (सक्रिय सदस्य) निश्चित संख्या में नए सदस्य बनाकर सांगठनिक चुनाव में भाग ले सकेंगें।

पुराने सदस्यों पर ज्यादा जिम्मेदारी

बीजेपी ने पहले घोषणा की थी कि पार्टी का लक्ष्य इस अभियान के दौरान 10 करोड़ से अधिक सदस्य बनाने का है। इसमें उन राज्यों को शामिल नहीं किया जाएगा जहां अगले कुछ महीने में चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी के पिछले सदस्यता अभियान के बाद इसके सदस्यों की संख्या 18 करोड़ थी। पार्टी ने उम्मीद जताई थी कि इस बार इस आंकड़े को पार कर लिया जायेगा।

 

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित