watch-tv

जेएंडके विस चुनाव : भाजपा का घोषणापत्र जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

धारा 370 की वापसी कभी नहीं होगी : शाह

जम्मू-कश्मीर 6 सितंबर। शुक्रवार को भाजपा ने यहां विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया। गृहमंत्री अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि कॉलेज छात्रों को हर साल 3 हजार रुपए यातायात भत्ता दिया जाएगा। 10वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को टेबलेट और लैपटॉप मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के लाभार्थियों को हर साल दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। अटल आवास योजना के जरिए भूमिहीन लोगों को 5 मरला भूमि मिलेगी। गृहमंत्री ने ऐलानिया लहजे में दावा किया कि जम्मू-कश्मीर भारत का है, था और रहेगा। 10 साल में राज्य का विकास हुआ है और हो रहा है। आज धारा 370 और 35 (A) बीते दौरे की बात बन गई हैं। अब ये हमारे संविधान का हिस्सा नहीं है। ये सब पीएम नरेंद्र मोदी के ताकतवर फैसले से हुआ। धारा 370 इतिहास बन गई है। हम इसे कभी आने नहीं देंगे।
शाह ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस से दो सवाल भी पूछे। पहले सवाल में कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के उस एजेंडे के साथ सहमति जताई है, जिसमें धारा-370 फिर से लाने की बात कही गई है। राहुल इस पर कुछ नहीं कहेंगे। दूसरे सवाल में कहा कि क्या देश में दो झंडे हो सकते हैं। राहुल गांधी को इस पर अपनी बात रखनी चाहिए।

यहां गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं, जिनमें से 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं। प्रदेश में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन फेज में चुनाव होने हैं। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।

————-

Leave a Comment