एस.सी. समाज की भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : बन्नी संधू
डेराबस्सी 04 Nov : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग द्वारा एस.सी. (अनुसूचित जाति) समाज के बारे में दिए गए विवादित बयान को लेकर सोमवार को भाजपा मंडल डेराबस्सी की ओर से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजा वड़िंग का पुतला फूंककर अपना रोष व्यक्त किया।

प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बन्नी संधू ने किया। इस मौके पर भाजपा मंडल की पूरी टीम और एस.सी. समुदाय के अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने “राजा वड़िंग मुर्दाबाद” और “एस.सी. समाज का अपमान बंद करो” जैसे नारे लगाते हुए कहा कि वड़िंग का बयान समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला है और कांग्रेस की दलित विरोधी सोच को उजागर करता है।
बन्नी संधू ने कहा कि “राजा वड़िंग का बयान न केवल एस.सी. समाज का, बल्कि पूरे पंजाब का अपमान है। भाजपा इस तरह की संकीर्ण मानसिकता का कड़ा विरोध करती है। यदि उन्होंने तुरंत सार्वजनिक माफी नहीं मांगी, तो पार्टी इस विरोध को राज्यव्यापी आंदोलन में बदल देगी।”
भाजपा नेताओं एच.एम.एस. संधू, रविंदर वैश्यनव, पवन धीमान, सुखदेव राणा, दविंदर पाल पुंडीर, बब्बी सैदपुरा और अमन पाहवा ने कहा कि ऐसे बयान समाज में फूट डालने का काम करते हैं, जो लोकतंत्र की भावना के खिलाफ हैं।
इस मौके पर राकेश अचिंत, दिनेश वैश्यनव, कलेर, सियाल लाल, बलवंत सिंह, मख्खन सिंह, बलकार सिंह, रतनजीत सिंह, अवतार सिंह, हरीश कुमार, रजिंदर सिंह, जागर सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





