watch-tv

स्टेज पर बोलने को लेकर आपस में भिड़े BJP लीडर, जमकर चले लात-घूंसे व कुर्सियां-टेबल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

स्थिति काबू करने की जगह चुपके से निकल गए प्रदेश प्रवक्ता ग्रेवाल

पायल 14 अप्रैल। फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट के लिए खन्ना के पायल में बीजेपी वर्करों की और से एक बूथ सम्मेलन कार्यक्रम कराया गया। जिसमें स्टेज पर बोलने को लेकर भीजेपी लीडर आपस में भिड़ गए। जिसके बाद जमकर लात घूंसे चले। जबकि वहां पड़ी कुर्सियां टेबल भी एक दूसरे पर दे मारे। मौके पर मौजूद डीएसपी निखिल गर्ग द्वारा स्थिति को काबू किया गया। जिस समय मीटिंग में हंगामा हुआ, स्टेज पर भाजपा पंजाब प्रवक्ता हरजीत सिंह ग्रेवाल भी मौजूद थे। लेकिन विवाद बढ़ने पर वह धीरे से खिस्क लिए। जानकारी के अनुसार इस सम्मेलन को हरजीत ग्रेवाल ने संबोधन किया तो मंच से भाजपा नेता जतिंदर शर्मा धन्यवाद करने लगे। इसी बीच फतेहगढ़ साहिब से टिकट के दावेदार गुलजार सिंह ने उन्हें बोलने का समय न देने पर विरोध किया। इसी पर हंगामा हो गया।

बहस के बाद धक्का मुक्की हुई शुरु
गुलजार सिंह द्वारा विरोध करने पर स्टेज पर मौजूद कुछ अन्य नेताओं ने गुलजार सिंह से बहस की। बहस के बाद धक्का-मुक्की शुरू हो गई। डंडे चलने लगे, मेज उठाकर मारने की कोशिश की गई। वहीं, आरोप लगाया गया कि गुलजार सिंह ने गाली दी है। सम्मेलन में हंगामे पर ग्रेवाल ने कहा कि यह किसी की शरारत है। गुलजार सिंह हमारा वर्कर नहीं है। हमें नहीं पता कि वह मीटिंग में कैसे आ गया। मीटिंग में आकर उसने माहौल खराब किया है।
पुलिस सुरक्षा होने के बावजूद हुआ झगड़ा
वहीं, बूथ सम्मेलन में पुलिस सिक्योरिटी भी लगी थी। डीएसपी निखिल गर्ग खुद मौके पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मीटिंग में झगड़ा हो गया था। पुलिस ने मौके पर स्थिति संभाली। इस मीटिंग के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष भूपिंदर सिंह चीमा ने किसी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन सफल हुआ है। लेकिन हैरानी की बात है कि पुलिस के मौजूद होने के बावजूद इतना विवाद बढ़ गया।

Leave a Comment