भाजपा नेता संजीव खन्ना ने देश के सभी बच्चों को बाल दिवस की दी बधाई

भाजपा नेता संजीव खन्ना ने देश के सभी बच्चों को बाल दिवस की दी बधाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 14 Nov : भाजपा नेता संजीव खन्ना ने आज बाल दिवस के अवसर पर देश के सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए संजीव खन्ना ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि बच्चे किसी भी देश की राष्ट्रीय पूंजी और अमूल्य प्राकृतिक संसाधन होते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। अगर हमें अपना भविष्य सुनहरा बनाना है तो देश के बच्चों को एक अच्छा और खुशहाल बचपन देना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों के सपनों को उड़ान देकर ही बच्चे आगे बढ़ सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से बाल दिवस के महत्व के बारे में जानने और सही राह पर चलकर देश की तरक्की में भागीदार बनने की अपील की।

Leave a Comment