लुधियाना 28 मई। लुधियाना में बीजेपी पार्टी में कुछ दिन पहले शामिल हुए एक नेता की ऑडियो वायरल हुई है। जिसमें वह कांग्रेसी वर्कर को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह ऑडियो हलका आत्म नगर से नेता परमिंदर सिंह लापरा की है। ऑडियो में परमिंदर लापरा कांग्रेसी वर्कर को बीजेपी का समर्थन करने की अपील करते हैं। लेकिन वर्कर के मना करने पर लापरां कह रहे हैं कि एक जून को बीजेपी जीत जाएगी। जिसके बाद वह उन सभी को देख लेगें। जबकि उन्होंने यह भी कहा कि लुधियाना से कांग्रेस उम्मीदवार राजा वडिंग तो खुद चुनाव के बाद वापिस गिद्दड़बाहा चला जाएगा। जबकि वह खुद लोकल लीडर है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद उन्होंने ही उनके काम करने हैं। जिसके चलते वह उनका साथ दें। कांग्रेसी वर्कर के न मानने पर लापरां यह भी कह रहे हैं कि फिर वह कही भी उनका बूथ तक नहीं लगने देंगे।
BJP के नेता परमिंदर लापरा की ऑडियो वायरल, कांग्रेस वर्कर पर धमकाने के लगे आरोप
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari