महाराष्ट्र में बीजेपी को लगा झटका, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की इस्तीफे की पेशकश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दिल्ली/यूटर्न /5 जून: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में कई राज्यों से बीजेपी को झटके लगे हैं। जिसमें एक नाम महाराष्ट्र का भी शामिल है। हालांकि नतीजों के बाद महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। महाराष्ट्र के उपमुखयमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस्तीफे की पेशकश की है। खबरों की मानें तो महाराष्ट्र में बीजेपी को मिली हार के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ये फैसला लिया है। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे की पेशकश करते हुए हार की जिंमेदारी ली है। उनका कहना है कि महाराष्ट्र में इतने खराब नतीजों का जिंमा मैं अपने ऊपर लेता हूं। मैं पार्टी का नेतृत्व कर रहा था। मैं बीजेपी हाई कमांड से प्रार्थना करता हूं कि मुझे मेरे पद से मुक्त कर दें, जिससे मैं जमीनी स्तर पर काम करके आगामी चुनावों के लिए पार्टी को मजबूत बना सकूं।
डिप्टी सीएम ने दिया बयान
उप मुखयमंत्री ने बयान देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में जो नतीजे आए हैं, हमारी सीटें कम हो गई हैं। मैं इस हार की पूरी जिंमेदारी लेता हूं। जहां भी कमी रह गई उसपर काम किया जाएगा। मैं भागने वाले लोगों में से नहीं हूं। हम एक नई रणनीति बनाएंगे और जनता के बीच जाकर काम करेंगे।
महाराष्ट्र में बीजेपी की सीटें
बता दें कि महाराष्ट्र में इस बार बीजेपी ने काफी खराब प्रदर्शन किया है। राज्य में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं। 2019 के आम चुनाव में अकेले बीजेपी ने 23 सीटों पर जीत हासिल की थी। मगर इस बार बीजेपी को सिर्फ 9 सीटों पर जीत मिली है। वहीं कांग्रेस पार्टी के खाते में पिछली बार 1 सीट आई थी और इस बार कांग्रेस ने राज्य की 13 सीटों पर विजय प्राप्त की है।
—————–