जनहितैषी, 10 मार्च, लखनउ। नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक, जो वित्त वर्ष 2025-26 के बजट को पारित करने के लिए आयोजित की गई थी अधर में लटक गयी है। भारतीय जनता पार्टी के आठ पार्षद बिना किसी पूर्व सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहे, जिससे नगर निगम का बजट पारित नहीं हो सका। यह बैठक आज सुबह 9 बजे नगर निगम मुख्यालय में प्रस्तावित थी, जिसकी सूचना सभी कार्यकारिणी सदस्यों को 3 मार्च को पत्र और फोन के माध्यम से दे दी गई थी। बैठक की पूर्व संध्या पर कैम्प ऑफिस में भी बजट को लेकर चर्चा की गई थी।
नहीं पहुंचे बीजेपी सभासद
आज की महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा से केवल उपसभापति गिरीश गुप्ता और रंजीत सिंह ही उपस्थित हुए, जबकि आठ अन्य भाजपा पार्षद बिना किसी कारण बताए बैठक में नहीं पहुंचे। इस अनुपस्थिति के चलते नगर निगम के दैनिक कार्यों और लखनऊ के विकास योजनाओं पर प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
नोटिस जारी देना होगा जवाब
नगर निगम प्रशासन ने इस विषय पर गंभीरता दिखाते हुए संबंधित पार्षदों से अनुपस्थिति का कारण स्पष्ट करने की मांग की है। प्रशासन का मानना है कि बजट बैठक न होने से राजधानी की विकास योजनाओं में बाधा आ सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा के ये पार्षद अपनी अनुपस्थिति पर क्या सफाई देते हैं और नगर निगम प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है