पंचकूला 1 मार्च। हरियाणा में निकाय चुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले हिसार से भाजपा की पार्षद उम्मीदवार का नामांकन रद्द करने की मांग उठ गई है। शिकायतकर्ता के अनुसार वार्ड नंबर-3 पिछड़ा वर्ग-ए (महिला) श्रेणी के लिए आरक्षित रखा गया था, लेकिन भाजपा उम्मीदवार ज्योति वर्मा इस वर्ग से नहीं आतीं। ऑल इंडिया बैकवर्ड क्लास फेडरेशन के राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने ज्योति की शिकायत डीसी से लेकर स्टेट इलेक्शन कमीशन तक कर दी है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि ज्योति वर्मा पंजाबी समुदाय से आती हैं, ऐसे में तुरंत प्रभाव से उनका नामांकन रद्द न किया गया तो वो इस चुनाव को हाई कोर्ट में चैलेंज करेंगे।
चेयरपर्सन उम्मदीवार के पति ने की मारपीट
वहीं दूसरी तरफ आज महेंद्रगढ़ में चेयरपर्सन का चुनाव लड़ रही महिला प्रत्याशी के पति ने मंत्री आरती राव के पीए से मारपीट कर दी। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दो लोग धक्कामुक्की और मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार कनीना नगर पालिका से इस बार पूर्व उप प्रधान अशोक कुमार की पत्नी सविता देवी अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरी हैं।