जनहितैषी, 6 नवम्बर, मुरादाबाद । खबर मुरादाबाद से जहां बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर द्वारा टोपी पहनने को एआईआईएम ने ढोग करार दिया है। मुरादाबाद में भी उपचुनाव है और चुनाव का शोर बहुत तेज हो रहा है। पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने गये मजलिस के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष शौकत अली ने टोपी पहनने पर कड़ा एतराज जताया है। उनहोंने कहा है कि मुसलमानो की टोपी, दाढ़ी, अरबी रुमाल पर तंज़ करने वाले भाजपा के लोग अब सर पर जालीदार टोपी और कंधे पर रुमाल डालकर वोट मांगते घूम रहे हैं।
वह यही नहीं रूके बल्कि यहां तक कह दिया कि ये ढोंगी सर पर टोपी लगाकर मुसलमानों को टोपी पहनाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन अब मुसलमान aimim के साथ है। पूरे उत्तर प्रदेश में ज़ुल्म हो रहा है मस्जिदों पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहराइच में दंगा हुआ, राम गोपाल नाम का युवक घर पर चढ़ा, इस्लामी झंडा उतारकर भगवा झंडा लगाया गया। जब मना किया तो पथराव किया गया। कुछ लग घर में घुसने लगे तो बचाव में लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर किया जिसमें राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई।
शौकत ने कहा कि पुलिस ने दंगाइयों दो घंटे की छूट दे दी। दंगाइयों ने मुसलमानो के 150 घरों में आग लगा दी। पुलिस ने 100 निर्दोष मुसलमानों को जेल भेज दिया।