watch-tv

भाजपा प्रत्याशी रवनीत बिट्टू ने दी दलील, केंद्र में अपनी सरकार न हो तो एमपी बनना घाटे का सौदा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बिट्टू ने किया दावा, उन्होंने प्रचार मुहिम में सारा लुधियाना कर लिया है अब कवर

लुधियाना 6 मई। हॉट-सीट लुधियाना से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचने का सपना पाले सभी उम्मीदवार पूरी ताकत लगा रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू भी जी-जान से प्रचार मुहिम में जुटे हैं।
महानगर के सुंदर नगर में जनसभा के बाद बीजेपी प्रत्याशी बिट्टू ने यू-टर्न से खास बातचीत की। भाजपा ज्वाइन कर चुनाव लड़ने के मुद्दे पर उन्होंने दलील दी कि वह पिछले दो टर्म में लुधियाना से सिर्फ एक एमपी भर रहे। केंद्र में अपनी सरकार न होने के कारण वह चाहकर भी जनता के हक में बहुत सी योजनाएं लागू नहीं करा सके थे। फिर दोटूक लहजे में बोले कि विपक्ष में रहते केवल सांसद रहना घाटे का सौदा होता है।
भाजपा में रहकर कैसे चुनाव जीतेंगे, बिट्टू ने इस पर तर्क दिया कि दरअसल बीजेपी पहली बार अकेले लुधियाना में चुनाव लड़ रही है। पहले वह कांग्रेस और भूतपूर्व सीएम बेअंत सिंह के नाम पर वोट मांगते थे। जबकि इस बार तो बीजेपी और पीएम मोदी के नाम पर वोट मिलने जा रही है। बीजेपी प्रत्याशी ने अपने चुनाव प्रचार की रणनीति को लेकर दावा किया कि उनकी पार्टी के हर बूथ स्तर तक इंचार्ज, कंवीनर और वर्कर टीम तैयार हो चुकी हैं। उनके बल पर विजयश्री हासिल होगी। लुधियाना-पंजाब के लिए अपने विजन को लेकर बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि दरअसल स्टूडेंट्स-यंग जैनरेशन को 2047 भी देखना है। लिहाजा उनके करियर को ध्यान में रखते हुए केंद्र में फिर सत्ता संभालने वाली भाजपा सरकार से पीएयू समेत तमाम शैक्षणिक प्रतिष्ठान को बड़ी मदद दिलाई जाएगी। ताकि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक स्मृद्धि में बढ़ोतरी हो सके।
————-

Leave a Comment