दिल्ली में जंगलराज ला रही भाजपा : केजरीवाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नई दिल्ली, यूटर्न/ 16 जुलाई। आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दिल्ली में जंगलराज लाने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजधानी के लोगों और उनके बच्चों की न तो गृहमंत्री अमित शाह को और न ही उनकी चार-चार इंजन वाली सरकारों को चिंता है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि लगातार तीसरे दिन बुधवार को फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली के लोगों और उनके बच्चों की न तो गृहमंत्री शाह को कोई चिंता है और न ही उनकी चार-चार इंजन वाली सरकारों को है। भाजपा दिल्ली को जंगलराज बनाने पर तुली है।
पार्टी ने वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की लगातार धमकियों वाले ई-मेल आते हैं। सुबह-सुबह अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर आते हैं और अपने दफ्तर पहुंचते ही हैं कि स्कूल से पैनिक कॉल आनी शुरू हो जाती है कि आप अपने बच्चों को वापस घर ले जाएं।अभिभावक अपना दफ्तर और काम धंधा छोड़कर वापस स्कूलों में भागते हैं। श्री भारद्वाज ने कहा कि देश की सरकार कहती है कि हम विश्व गुरु बन गए, पूरी दुनिया में हमारा डंका बज रहा है। क्या एक सरकार सिर्फ यह कह कर बच सकती है कि धमकी भरे ई-मेल और कॉल रूस से आ रहे हैं।

अगर ये धमकी रूस से आ रही है तो सरकार इस पर बात करे।
क्या केंद्र सरकार की इतनी भी नहीं चलती है।
एक समय तो भाजपा कहती थी कि स्विस बैंकों से कालाधन भी लेकर आ जाएगी।
अब सरकार से एक बदमाश नहीं पकड़ा जा रहा है, जो एक देश से रोज ई-मेल करके हजारों लोगों में दहशत फैला रहा है।

आप के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों को लगभग हर महीने बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है।
अभिभावक, बच्चे सब डरे सहमे हुए हैं।
ऐसी धमकियों से लाखों परिवार सदमे में आ जाते हैं, लेकिन अफसोस की बात है कि हर महीने मिल रही धमकियों के बाद भी न तो कोई पकड़ा जाता और न ही सरकार ने इस पर कोई जवाब दिया।
क्या सारा खुफिया तंत्र फेल हो गया है? क्या सारी खुफिया एजेंसियां सिर्फ विपक्ष के नेताओं पर नजर रखने के लिए और झूठा केस लगाने के काम में ही व्यस्त हैं? मेरा भाजपा वालों से निवेदन है कि कृपया खुफिया तंत्र के कुछ लोगों को विपक्ष के नेताओं के पीछे से हटाइए और पता लगाइए कि बच्चों के स्कूलों को बम से उड़ाने की यह धमकियां कौन दे रहा है।

Leave a Comment