watch-tv

बेकार की बातें करते योगी,सुरजेवाला के ब्यान पर भडकी भाजपा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना /यूटर्न/30 सितंबर: उत्तर प्रदेश के मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ के संदर्भ में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विवादित बयान दिया था। अब इस पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ब्राह्मणों को सबसे ज्यादा गाली देती है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि सुरजेवाला बेकार और फिजूल की बातें ना करें। उन्होंने कहा था कि सुरजेवाला दिन में सपना देखना बंद करें।
सुरजेवाला ने क्या कहा?
सुरजेवाला ने कहा था कि भाजपा की सच्चाई ये है कि कोई ऐसा सगा नही जिसे बीजेपी ने ठगा नहीं। हरियाणा में तो ब्राह्मण समाज पर अत्याचार तो हुए ही, हमारे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में ब्राह्मणों का उत्पीडऩ हर जिले के दास्तां है। कैथल में ब्राह्मण समाज संमेलन में रणदीप सुरजेवाला सीएम योगी आदित्यनाथ पर भडक़े। उन्होंने मंच से कहा कि योगी आदित्यनाथ का नाम भी असली नहीं। ब्राह्मणों को मारकर उनकी राजनीतिक हत्या के बाद योगी आदित्यनाथ का कद बड़ा हुआ। सुरजेवाला ने कहा था कि आज की भाजपा के बारे में दो लाइन सही है कोई ऐसा सगा नहीं जिसे भाजपा ने ठगा नहीं। क्या हुआ पूरे यूपी के ब्राह्मण नेतृत्व को? कहां गया बीजेपी के पूरा उत्तर प्रदेश का ब्राह्मण नेतृत्व? एक एक व्यक्ति से जाकर पूछ लीजिए? कानपुर पूछ लीजिए.. बनारस पूछिए.. लखनऊ पूछिए.. मेरठ पूछिए… एक एक व्यक्ति को चुन चुनकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मारा है। एक एक व्यक्ति को चुन चुनकर चिह्नित करके पंडित जी भाजपा के लोगों ने नकारा है.
ब्राह्मण समाज को मारना पड़ेगा…
सुरजेवाला ने कहा था कि एक एक व्यक्ति को चुन चुनकर उनके नेतृत्व को समाप्त किया है। क्योंकि सब जानते हैं ये नेतृत्व इस देश के सबसे बड़े प्रांत से आता है। और वो उत्तर प्रदेश है इसलिए अगर आदित्यनाथ को जिंदा रखना है तो ब्राह्मण समाज को मारना पड़ेगा।
————–

Leave a Comment