हरियाना/यूटर्न/19 सितंबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो के रूप में 7 गारंटियां जारी की हैं। इसको लेकर जेजेपी नेता और पूर्व उपमुखयमंत्री दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि यह तो वही घोषणापत्र है जो कर्नाटक, राजस्थान और अनेक राज्यों में कांग्रेस की ओर से घोषित किया गया था। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हैरानी की बात है कि कांग्रेस जातीय जनगणना की बात करती है, लेकिन कर्नाटक में आज उन्हीं का शासन होते हुए वे वहां जातिगत जनगणना नहीं करवा पाए। सिरसा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उंमीदवार रोहताश जांगड़ा की ओर से नामांकन पत्र वापस लेने पर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सिरसा में एक बहुत अद्भुत बात हुई है। अपने आप को देश की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली बीजेपी ने अपने उंमीदवार का नामांकन पत्र वापस करवा लिया। आज पर्दे के पीछे छिपकर बीजेपी, एएसपी, हलोपा और बहुजन समाज पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है और सिरसा इसका एक उदाहरण है। दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा कि पहले जमीनें बेची सौदेगारों को, अब खुश करेंगे रिश्तेदारों को, फिर पेट भरेंगे ये सब अपना, नौकरियां देंगे सिर्फ यारों को। दरअसल, असंध से कांग्रेस उंमीदवार शमशेर सिंह गोगी और फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस उंमीदवार नीरज शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें शमशेर सिंह गोगी कह रहे हैं कि सरकार आने पर सरकार में असंध का हिस्सा भी होगा। सरकार आने पर पहले उन रिश्तेदारों को खुश करेंगे, जो हमारी मदद कर रहे हैं उससे पहले अपना घर तो भरेंगे ही और इसके लिए चुनाव जीतना जरूरी है। वहीं कांग्रेस उंमीदवार नीरज शर्मा कह रहे है कि सरकार आने पर भपेंद्र सिंह हुड्डा 2 लाख नौकरियां देंगे। इसमें से 2 हजार नौकरियों का कोटा हमें मिलेगा, जिस गांव से जितनी ज्यादा वोट मिलेगी, उसे उतनी ज्यादा नौकरी मिलेगी। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले जमकर प्रचार-प्रसार हो रहा है। इसी बीच कांग्रेस नेताओं के वायरल हो रहे बयान पर मुखयमंत्री नायब सिंह सैनी और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने निशाना साधा है।
मुखयमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी घेरा
मुखयमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी असंध से कांग्रेस उंमीदवार शमशेर सिंह गोगी का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिसपर उन्होंने लिखा कि कांग्रेस मैनिफेस्टो का दूसरा वादा, पहले अपना घर भरो बाद में कुछ बच जाए तो जनता के लिए करो। वहीं कांग्रेस उंमीदवार नीरज शर्मा का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि हुड्डा की नीयत और कांग्रेस के असली चाल चरित्र का प्रचार करते हुए, कांग्रेस मैनिफेस्टो का पहला वादा नौकरी फिर पर्ची खर्ची पर बाटेंगे।
—————–
कांग्रेस की गारंटियों पर भाजपा व जेजेपी ने निकाली भडास
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
जिंदगी की दौड़ हमेशा मेहनती जीतते हैं : लोपो
Nadeem Ansari
मुद्दे की बात : अजहरुद्दीन बनाम मनी लॉन्ड्रिंग केस
Nadeem Ansari
महल कलां में कराया तीन दिवसीय महान गुरमति समागम
Nadeem Ansari
जिंदगी की दौड़ हमेशा मेहनती जीतते हैं : लोपो
Nadeem Ansari
मुद्दे की बात : अजहरुद्दीन बनाम मनी लॉन्ड्रिंग केस
Nadeem Ansari