केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी घोषित ना होने पर बचाव में देते रहे तर्क
लुधियाना, 26 अप्रैल। शनिवार को यहां पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने लुधियाना वैस्ट उप चुनाव को लेकर नया सियासी-शिगूफा छेड़ा। उन्होंने सनसनीखेज दावा किया कि अगर उप चुनाव आम आदमी पार्टी जीत तो मुख्यमंत्री भगवंत मान का पंजाब से ‘बिस्तरा-गोल’ हो जाएगा।
हालांकि राज्यसभा सांसद बिट्टू अपने इस दावे के पीछे कोई ठोस तर्क नहीं समझा पाए। इतना जरुर है कि वह मीडिया कर्मियों से एक कार्यक्रम में बातचीत केंद्र सरकार और बीजेपी से जुड़े अन्य सवालों पर बचते दिखे। साथ ही उनको आप सरकार के बारे मालूम करने को उकसाते रहे। उन्होंने पुराना दावा भी दोहराते अब नया सियासी-समीकरण समझाया कि आप के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उप चुनाव लड़ाने वाले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल खुद यहां से राज्यसभा में जाना चाहते हैं। जबकि सीएम मान को दिल्ली भेज देंगे। हालांकि उनको केजरीवाल कैसे दिल्ली भेजेंगे, बिट्टू यह स्पष्ट नहीं कर सके।
केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने खुद ही माना कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ का खुफिया एजेंसियों के पास इनपुट था। फिर पहलगाम हमले से पहले सरकार-एजेंसियां अलर्ट क्यों नहीं हुई, इस लेकर वह बचाव में दूसरे ही दावे करते नजर आए।
बिट्टू आदतन जनता से मजाक कर गए : सिद्धू
केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर यहां आत्मनगर के आप विधायक ने उन पर करारा तंज कसा। वह बोले कि बिट्टू की यह आदत है, वह एक फिर जनता से मजाक कर गए। साथ ही पलटवार करते उनको दिलाया कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल कई बार कह चुके हैं कि सीएम भगवंत मान अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे। जबकि अगली बार आप सरकार बनने पर भी वही सीएम होंगे।
————