watch-tv

बिट्टू के बिगड़े बोल, मुख्यमंत्री मान को कहा दस नंबरी, उनसे दोस्ती पर बोले, सियासत में नहीं होता कोई दोस्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेसी उम्मीदवार राजा वड़िंग को भी घोटालेबाज बताया

लुधियाना 14 मई। भाजपा के प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू एपेक्स चैंबर्स के प्रोग्राम में पहुंचे तो ‘यूटर्न टाइम’ ने उनसे खरे-खरे सवाल किए। बातचीत में कई बार उनके बोल बिगड़े। वह बोले कि पहले बीजेपी के पंजाब में अकेले चुनाव नहीं लड़ने का बड़ा नुकसान हुआ।
उन्होंने दावा किया अब बीजेपी पंजाब को सब कुछ देगी, चाहे हजारों करोड़ रुपये भी देने पड़ जाएं। बिहार को 9 हजार करोड़ मिले, इस पर बिट्टू बोले कि पंजाब में केंद्र के पैसे का सही इस्तेमाल नहीं होता है तो क्या करोगे ? पंजाब सरकार सिर्फ खुद को भूखा-नंगा दर्शाती है। केंद्र से अगर मदद चाहिए तो सबसे पहले पंजाब की सरकार को ईमानदार बनना पड़ेगा।
हलवारा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने पर क्या फ्लाइट्स भी चलेंगी, इस पर बीजेपी उम्मीदवार ने दावा किया कि अन्य शहरों की तरह हालत नहीं होगी, लुधियाना तो कारोबारी गढ़ है। यहां पर इंटरनेशनल फ्लाइट एक साल में ही चल जाएंगी, अगर बीजेपी की केंद्र में सरकार बनाई जाएगी। साहनेवाल एयरपोर्ट इसलिए नहीं कामयाब नहीं हो सका कि वहां सुविधाएं नहीं थी। जबकि हलवारा में सभी जरुरी सारी सुविधाएं मुहैया हैं।
विरोधियों के सियासी हमलों और चेतावनियों पर बिट्टू ने दावा किया कि मुझे कैसा डर ? इशारे में ही कांग्रेसी उम्मीदवार राजा वड़िंग और बाकी कांग्रेसियों पर तंज कसते हुए आरोप लगाया कि उनको डर होगा, जिन्होंने मनरेगा का पैसा खाया, बसों के नाम पर वसूली की। मुख्यमंत्री भगवतं मान का तो बाकायदा नाम लेकर बोले कि वह तो एक नंबर का फ्रॉड है। उसने पंजाब को धोखा दिया। मां-बहनों को एक हजार रुपये का वादा कर मुकर गया। वह तो दस नंबरी है। वडिंग ने तो आपको मान का दोस्त बताया, इस पर भाजपा उम्मीदवार बिट्टू बोले कि राजनीति में कोई दोस्ती नहीं होती है। आप मंत्री-मुख्यमंत्री बनोगे, उद्योगपतियों के इस दावे पर बिट्टू बोले कि इंडस्ट्री की हर समस्या हल होगी। बाकी तो जनता और मेरी पार्टी ने तय करना है।
बीजेपी उम्मीदवार बनकर मुसीबत मोल लेने वाले सवाल पर बिट्टू ने हंसकर कहा कि मुझे तो चांद चढ़िया। फिर कांग्रेस उम्मीदवार राजा वड़िंग को कोसते हुए बोले कि उसके साथ तो स्व.सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और एक-दो नेता ही नामाकंन के दौरान मौजूद रहे, लोकल नेता साथ नहीं थे। वड़िंग ने तो रेपिस्ट (सिमरजीत बैंस) को कांग्रेस ज्वाइन करा दी, जनता ने इनको बाय-बाय कर दी है। कांग्रेस ने गद्दारी की वड़िंग को उम्मीदवार बनाकर, वैसे तो वड़िंग खुद ही कैंडिडेट बन गया। बीजेपी में जाकर बोलती बंद होने के आरोप का जवाब नहीं सूझा तो बिट्टू यह बात ही हंसकर टाल गए।
————–

Leave a Comment