watch-tv

‘सीएम-फेस’ से पहले बिट्‌टू बनेंगे पंजाब भाजपा के प्रधान !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जाखड़ के इस्तीफा देने की चर्चा के बाद से लग रहे कयास

लुधियाना/यूटर्न/12 अक्टूबर। केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू पंजाब में ‘सीएम-फेस‘ के तौर पर प्रोजेक्ट किए जा सकते हैं। इसी रणनीति पर अमल करते हुए पहले उनको पंजाब भाजपा का प्रधान बनाया जा सकता है। सियासी हल्कों में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। इसी वजह भी यह लगती है कि कुछ दिनों पहले भाजपा के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ के इस्तीफे की चर्चा चली थी। हालांकि पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व ने उनके इस्तीफे की चर्चा को खारिज कर दिया था। दूसरी बार अब यह चर्चा है कि कुछ भाजपा नेताओं ने भी हाईकमान से जाखड़ को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की थी। इस मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेता हरजीत गरेवाल ने संतुलित प्रतिक्रिया दी कि केंद्रीय नेतृत्व सोच-समझकर ही कोई फैसला लेगा। जब तक जाखड़ अध्यक्ष रहेंगे, तब तक वह उनके साथ काम करेंगे। साथ ही दावा किया कि जाखड़ बीजेपी के साथ बने रहेंगे। कई बार अध्यक्ष पद को लेकर कार्यकर्ता जल्दबाजी में प्रतिक्रिया व्यक्त कर देते हैं।
यहां गौरतलब है कि जाखड़ ने जुलाई महीने से पार्टी से दूरी बनानी शुरू कर दी थी। हालांकि, भाजपा की मेंबरशिप मुहिम के शुरुआती दौर में वह सक्रिय थे। अपने इस्तीफे की चर्चा को लेकर जाखड़ और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं ना कहीं अंदरखाते पार्टी में कुछ तो चल रहा है। भाजपा में कड़े अनुशासन के चलते प्रांतीय स्तर पर नेता इस मामले में खुलकर नहीं बोल रहे हैं।
————

Leave a Comment