watch-tv

बिट्‌टू सरकारी कोठी के बकाया किराए के एनओसी आने तक दो घंटे इंतजार के बाद कर पाए नामाकंन !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बकाया किराया करीब एक करोड़ 83 लाख जमा कर झुंझलाए बीजेपी प्रत्याशी बोले, केजरीवाल जैसे चोर…

लुधियाना 10 मई। इस हॉट सीट से भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्‌टू नामाकंन-पत्र दाखिल में करीब दो घंटे लेट हुए। दरअसल उनको अपनी सरकारी कोठी के बकाया किराए का अनापत्ति प्रमाणपत्र यानि एनओसी आज यानि शुक्रवार को ही मिला। नगर निगम की बीएंडआर ब्रांच के नोडल अफसर ने बिट्‌टू को संबोधित करते हुए एनओसी जारी किया। जिसमें 1 करोड़ 82 लाख 98 हजार 294 रुपये प्राप्त होने की सूचना लिखित तौर पर जारी की गई।

यहां बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार किसी भी उम्मीदवार को किसी भी तरह की सरकारी बकाएदारी का एनओसी जमा करने के बाद ही नामाकंन की इजाजत मिलती है। बताते हैं कि बीजेपी उम्मीदवार बिट्‌टू अपनी पत्नी व पार्टी जिला प्रधान के साथ नामाकंन से पहले दो घंटे तक डीसी साक्षी साहनी के आफिस वाले वेटिंग रुम में बैठे रहे। नामाकंन के बाद तीन बार सांसद रहे बिट्‌टू मीडिया से रु-ब-रु हुए तो कई मौकों पर अपनी वाणी पर संयम खोते नजर आए। पहले सीएम मान का नाम लिए बिना आप सरकार पर बरसते इलजाम लगाया कि उनकी राह में अड़चने पैदा करने को कैसी-कैसी हरकतें हो रही हैं। दस साल कोई सूचना नहीं दी, लेकिन आधी रात को निगम ने सरकारी कोठी के किराए वाला नोटिस भेज दिया। अचानक इस टाइम नोटिस क्यों भेजा, सब समझ सकते हैं।

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के सवाल पर और ज्यादा भड़के भाजपा प्रत्याशी बिट्‌टू खीजकर बोले कि चोर-उच्चकों का क्या है, बाहर आएंगे, ठगी मारेगा, फिर अंदर जाना पड़ेगा। फिर ‘इमोश्नल-दांव‘ चलते दावा किया कि करीब दो करोड़ बकाया किराया चुकाने के लिए उन्होंने जमीन-जेवरात गिरवी रखे, रिश्तेदारों-दोस्तों से कर्जा लिया। साथ ही मोदी-स्टाइल में भावुक होकर बोले कि मेरा क्या है, मैं तो बीजेपी दफ्तर में मंझा (चारपाई) लगा लूंगा, कार में ही सो जाउंगा। कांग्रेसी सांसद के तौर पर किसान आंदोलन में अपना योगदान याद दिलाते बोले-मैं तो साल भर वहां तंबू में सोया था।

———

 

 

 

Leave a Comment