‘फिलहाल’ आप नेता पारती से अब मिले बिट्‌टू !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

समाजसेवी-कारोबारी पारती कांग्रेस छोड़ने के बाद आप में गए, फिर घर-वापसी कर दोबारा झाड़ू थामी

लुधियाना 19 मई। इस लोकसभा सीट पर चुनावी दौर में सियासत के दिलचस्प नजारे देखने को मिल रहे हैं। कांग्रेस से कभी कौंसलर बने कारोबारी-समाजसेवी अनिल पारती ने पार्टी से खफा होकर आप की झाड़ू थाम ली थी।

दो दिन पहले पारती से मिलने कांग्रेसी उम्मीदवार राजा वड़िंग आए तो वह घर-वापसी को राजी हो गए थे। फिर अगले ही दिन यानि शनिवार को पारती ने अपना फैसला पलटा। आप प्रत्याशी अशोक पराशर पप्पी ने फिर से उनको झाड़ू पकड़ने के लिए राजी कर लिया था।

रविवार को सियासी हल्कों में एक नई चर्चा जोरों पर रही। जिसके मुताबिक भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्‌टू सेंट्रल हल्के में प्रचार के दौरान आप नेता पारती से मिले। दोनों की इस बंद कमरे की बैठक की भनक सियासी-हल्कों में मिल गई। इसे लेकर लोगों का मानना है कि समाजसेवी होने के नाते पारती पंजाबी की उस कहावत पर अमल कर रहे हैं कि जो आवे, सो राजी जावे। हालांकि इसे लेकर खुद पारती की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई।

 

 

 

 

 

 

पारती और बिट्‌टू की यह तस्वीर सोशल मीडिया में सामने आई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह कब की तस्वीर है और दोनों की यह राजनीतिक मुलाकात थी या कोई औपचारिक भेंट है।

 

 

 

 


पंजाब पुलिस स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे सभी फील्ड इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला पुलिस टीमों ने लगातार दूसरे दिन भी संवेदनशील स्थानों पर तलाशी जारी रखी युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 166वें दिन 4.8 किलोग्राम हेरोइन और 4.9 लाख रुपये की नशीली दवाओं के साथ 84 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 40 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब पुलिस स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे सभी फील्ड इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला पुलिस टीमों ने लगातार दूसरे दिन भी संवेदनशील स्थानों पर तलाशी जारी रखी युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 166वें दिन 4.8 किलोग्राम हेरोइन और 4.9 लाख रुपये की नशीली दवाओं के साथ 84 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 40 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के चार पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री रक्षक पदक से सम्मानित किया जाएगा पंजाब के 15 पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के लिए मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित किया जाएगा डीजीपी गौरव यादव ने पंजाब पुलिस की सेवाओं को मान्यता देने के लिए सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का धन्यवाद किया