समाजसेवी-कारोबारी पारती कांग्रेस छोड़ने के बाद आप में गए, फिर घर-वापसी कर दोबारा झाड़ू थामी
लुधियाना 19 मई। इस लोकसभा सीट पर चुनावी दौर में सियासत के दिलचस्प नजारे देखने को मिल रहे हैं। कांग्रेस से कभी कौंसलर बने कारोबारी-समाजसेवी अनिल पारती ने पार्टी से खफा होकर आप की झाड़ू थाम ली थी।
दो दिन पहले पारती से मिलने कांग्रेसी उम्मीदवार राजा वड़िंग आए तो वह घर-वापसी को राजी हो गए थे। फिर अगले ही दिन यानि शनिवार को पारती ने अपना फैसला पलटा। आप प्रत्याशी अशोक पराशर पप्पी ने फिर से उनको झाड़ू पकड़ने के लिए राजी कर लिया था।
रविवार को सियासी हल्कों में एक नई चर्चा जोरों पर रही। जिसके मुताबिक भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू सेंट्रल हल्के में प्रचार के दौरान आप नेता पारती से मिले। दोनों की इस बंद कमरे की बैठक की भनक सियासी-हल्कों में मिल गई। इसे लेकर लोगों का मानना है कि समाजसेवी होने के नाते पारती पंजाबी की उस कहावत पर अमल कर रहे हैं कि जो आवे, सो राजी जावे। हालांकि इसे लेकर खुद पारती की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई।
पारती और बिट्टू की यह तस्वीर सोशल मीडिया में सामने आई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह कब की तस्वीर है और दोनों की यह राजनीतिक मुलाकात थी या कोई औपचारिक भेंट है।