बीजेपी पंजाब में न सिर्फ चुनाव लड़ रही है बल्कि जीत भी रही है: रवनीत बिट्टू
जगराओं, 23 मई : भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने जहां आज अपने जगराओं दौरे के दौरान विभिन्न बैठकों और चुनावी रैलियों को संबोधित किया, वहीं जगराओं बार एसोसिएशन में एडवोकेट विवेक भारद्वाज, एडवोकेट अंकुश धीर, एडवोकेट वैभव जैन द्वारा आयोजित बैठक में वकील समुदाय के साथ मुलाक़ात की, जहां उनके साथ कर्नल इंद्रपाल सिंह धालीवाल, कंवर नरिंदर सिंह हल्का इंचार्ज, अभिनेत्री प्रीति सप्रू, गौरव खुल्लर मौजूद थे। इस अवसर पर बोलते हुए रवनीत बिट्टू ने कहा कि आज जो चुनाव लड़ा जा रहा है वह चुनाव नहीं बल्कि भविष्य बचाने की लड़ाई है, आज जहां लुधियाना के पूरे बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करने की जरूरत है, वहीं जगराओं में बहुत कुछ किया जाना बाकी है और हमें यह समझने की जरूरत है कि राज्य पहले से ही आर्थिक बोझ से दबा हुआ है, आज जहां जरूरत पंजाब को कर्ज से मुक्त करने की है, वहीं राज्य के विकास के लिए केंद्र में तीसरी बनने जा रही मोदी सरकार में साझेदारी की है ताकि हम अपने पंजाब, विशेषकर लुधियाना को बेहतर बना सकें।रवनीत बिट्टू ने कहा कि बहुत ही सुनहरा मौका आया है कि आज बीजेपी पंजाब में अकेले न सिर्फ चुनाव लड़ रही है बल्कि जीत भी रही है तो लुधियाना में भी कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि गिल विधानसभा क्षेत्र सहित 7 शहरी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा बड़ी बढ़त के साथ जीत रही है और जगराओं-दाखा में भी भाजपा को भरपूर समर्थन मिल रहा है और वह दिन दूर नहीं जब 4 जून को लुधियाना में भाजपा का झंडा फहराया जाएगा। एडवोकेट परिमिंदर सिंह, एडवोकेट गुरबिंदर सिंह, एडवोकेट अभिषेक गर्ग, एडवोकेट गुरतेज गिल, एडवोकेट सन्नी भंडारी आदि।