बिट्‌टू 24 मिनट तक तो सुनाते रहे ‘मन की बात’ महज 3.5 मिनट में निपटाया अपना रिपोर्ट-कार्ड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना के बीजेपी उम्मीदवार ने विजन पेश करते किया खेला, अधूरा रिपोर्ट कार्ड, बाकी चुनावी-गफ्फे

लुधियाना/यूटर्न/17 मई। इस लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्‌टू ने शुक्रवार को अपना विजन पेश किया। उन्होंने तकरीबन 35 तक तो ‘मन की बात’ ही सुनाई। दरअसल इसके बाद ही बाकी समय में मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब दिए।

सबसे दिलचस्प पहलू यह रहा कि लगातार दस साल तक लुधियाना से सांसद रहे बिट्‌टू ने महज साढ़े तीन मिनट में अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया। यह वह बड़ी सफाई से ‘बड़ा-खेला’ कर गए। उन्होंने अधूरा रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए सिर्फ अपने पिछले पांच साल के कार्यकाल का ही रिपोर्ट कार्ड पेश किया। इससे भी बड़ी सियासी-कलाकारी यह की कि एमपी-लैड फंड से हुए विकास कामों के साथ केंद्र की मोदी सरकार की योजना भी गिनवा डालीं। बाकी 20 मिनट तक उन्होंने विजन के नाम पर लुधियाना में अमन-चमन कर देने जैसे लुभावने दावों की बौछार कर दी।

अब गौर करें कि भाजपा प्रत्याशी बिट्‌टू क्या बोले। उन्होंने दस साल की बजाए साफ कहा कि मैंने संसद में पांच साल में

376 सवाल किए, 56 डिबेट में हिस्सा लिया। केंद्र से मुझे एक करोड़ फालतू फंड मिला। उपलब्धियां गिनावते कहा कि  शहर में ओपन जिम,  सीवेरज, सोलर लाइटों पर 11.90 करोड़ रुपये खर्च किए। इसमें ही जोड़ा कि पक्खोवाल आरओबी पर 124 करोड़ खर्च हुए। लुधियाना में रेलवे स्टेशन को मॉडर्न बनाने पर 500 करोड़ खर्च हो रहे हैं। जगरांव पुल पर 24 करोड़, गार्बेज कंपैक्टर 13.57 करोड़ तो ग्राम सड़क योजना 84 करोड़ हुए। इसके अलावा स्मार्ट सिटी ब्यूटीफिकेशन और दिव्यांग कैंप का हवाला दिया।

इस तरह बिट्‌टू केंद्र सरकार की तमाम चिन्हित जिलों को दी जाने वाली योजनाओं की धनराशि भी अपनी उपलब्धियों में गिनवाते चले गए। खैर, इसके बाद उन्होंने भारी-भरकम विजन पेश करते लंबे-चौड़े दावे पूरे 20 मिनट तक किए। मसलन, लुधियाना में मेडिकल कॉलेज और वर्किंग वुमेन के लिए हॉस्टल्स बनवाएंगे। फूड प्रोसेसिंग यूनिटें लगवा किसानों को मालामाल कर देंगे। इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूरा होगा, इलैक्ट्रिक बसें चलेंगी, आईपीएल मैच कराने को स्टेडियम बनवा देंगे, वगैराह-वगैराह। साथ में वोटरों को चेतावनी देने वाले अंदाज में कह गुजरे कि यह सब तभी होगा, जब आप बीजेपी को यहां से जिताएंगे।

————

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना