watch-tv

उड़दी-उड़दी : ‘बयानवीर’ सिद्धू बनने चले हैं बिट्टू ?

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

महानगर में भी लोकसभा चुनाव के चलते जहां सियासी-हवा चल रही है, वहीं होली की वजह से नेताओं, पार्टी वर्करों पर रंगों का सरुर भी चढ़ा है। जगह-जगह होली की महफिलें जम रही हैं, मगर चुनावी माहौल होने के कारण चर्चाओं के केंद्र बिंदु चुनावी खबरें ही हैं। इन्हीं महफिलों में जारी चर्चाओं से खबरची जोरदार खबर निकालकर लाए। उनकी मानें तो पंजेवाली पार्टी से लोकल सांसद अपने बिट्टू पाजी पर अपनी ही पार्टी के ‘बयानवीर-नेता’ के नाम से मशहूर गुरु-नगरी वाले गुरु आई मीन सिद्धू बाई का रंग चढ़ गया है।

खबरचियों की मानें तो एमपी साब के सपोर्टर छाती ठोककर कह रहे हैं, देखते रहो गुरु, अपने नेताजी बयानबाजी के मामले में ‘गुरु’ को भी फेल कर देंगे। तभी तो वह पार्टी हाईकमान से भी बिना डरे और बिना रुके धड़ाधड़ बयान ठोक रहे हैं। अब ताजा मामला ही देख लो। ईडी ने जब झाड़ू वाली पार्टी के मुखिया मतलब मफलर-मैन के गले में उनका ही मफलर कस दिया तो सारे अपोजीशन वाली पार्टियों के बड़े-बड़े नेता भी कमल-दल पर टूट पड़े। पंजेवाली पार्टी के पंजाब से लेकर दिल्ली तक के नेता भी मफलर-मैन की हिमायत में कूद पड़े। मगर अपने एमपी साब तो धारा के विपरीत चलने के एक्सपर्ट हो चुके हैं। लिहाजा झट से ठोक दिया मफलरमैन के खिलाफ सॉलिड बयान।

 

मगर खबरची चटखारे लेकर यह भी बता रहे हैं कि अपने एमपी साब बयानवीर बनने के चक्कर में कहीं अपनी हालत गुरुनगरी वाले गुरु जैसी ही ना करा लें। वो यह भी याद रखें कि सियासी-पिच पर बयानों की तोप दागते-दागते गुरु के सामने पंजेवाली पार्टी ने ऐसी बॉल फेंकी थी, जिस पर शॉट मारने के चक्कर में वह खुद ही हिट-विकेट होकर बैठे थे। बाकी इतना ही कह सकते हैं कि चुनाव का माहौल है, ऐसे अब अपने एमपी साब का तो रब ही राखा।

—————–

Leave a Comment