Ludhiana 05 May : धर्म के सम्मान के लिए हिंदू समाज का जागृत होना जरूरी है। चुनौतियों से निपटना के लिए एकजुटता जरूरी है। समाज की चेतना को जागृत करने के लिए धर्मसभाओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए। ऐसे भाव समाज सेवक और शिव वेलफेयर सोसायटी के प्रधान बिट्टू गुंबर ने कहे।अशोक गुप्ता और संजय कुमार द्वारा समाज के प्रति अर्शी सेवा निभाने के लिऐ बिट्टू गुम्बर का हुआ विशेष सन्मान।उन्होंने कहा कि बिट्टू गुंबर द्वारा हिंदू समाज के लिए नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए सम्मानित किया गया।इसी तरह अशोक गुप्ता ने बताया कि पिशले 25 सालो से श्री ज्ञान स्थल मंदिर में सेवा निभा रहे है 36 सालो से हर नगर कीर्तन हर शोभायात्रा में लंगर की सेवा कर रहे है पिशले दिनों श्री अयोध्या धाम और श्री काशी विश्वनाथ में 60 लोगो के साथ जाकर अपने स्नातन धर्म का पंचम लहराया। संजय कुमार ने बताया कि आज हम सबको जरूरत है कि अपने बच्चो को अपने धर्म के प्रति जागरूक करना अपनी सनातन संस्कृति की रक्षा हम सबका धर्म बनता है।इस मौके नीलम कुमारी, अशोक कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
बिट्टू गुंबर को हिंदू समाज के लिए नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए सम्मानित किया गया
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं