watch-tv

बिट्‌टू ने रोड-शो में शक्ति प्रदर्शन किया, फिर मंदिर और गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद किया नॉमिनेशन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भाजपा के उम्मीदवार रवनीत बिट्‌टू ने मोदी सरकार के कराए विकास कार्यों के नाम पर मांगा जन-समर्थन

लुधियाना 10 मई। लोकसभा चुनाव में इस हॉट-सीट से भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्‌टू ने शुक्रवार को अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया। इसके पहले वह गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब और श्री दुर्गा माता मंदिर माथा टेकने पहुंचे। इसके बाद जगरांव पुल के पास से बड़ी तादाद में बीजेपी नेताओं और वर्करों के साथ बिट्‌टू पैदल-मार्च करते हुए मिनी सेक्रेटरिएट पहुंचे।

जहां तकरीबन दो घंटे का समय नामाकंन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया में लग गए। जिला निर्वाचन अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी के सामने नामांकन दाखिल किया गया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश प्रभारी व गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी, केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, बीजेपी जिला प्रधान रजनीश धीमान की खास मौजूदगी रही।

रोड शो में बिट्‌टू के साथ उनकी पत्नी अनुपमा बिट्टू, बेटा सिमर बिट्टू, मां जसबीर कौर और कुछ करीबी रिश्तेदार भी थे। नामाकंन  के बाद बीजेपी उम्मीदवार बिट्टू ने दावा किया कि अब भाजपा सरकार के साथ वह औद्योगिक शहर लुधियाना को देश का श्रेष्ठ महानगर बनाएंगे। लुधियाना के लोगों को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास एजेंडे पर वोट करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने शहर, राज्य और देश के भविष्य के लिए वोट करना चाहिए। बिट्टू ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते कहा कि अन्य दल चुनाव में अप्रासंगिक मुद्दे उठा रहे हैं।

इस दौरान बीजेपी के सीनियर नेता जतिंदर मित्तल, अनिल सरीन, सचिव रेनू थापर, गुरदेव शर्मा देबी, जीवन गुप्ता, प्रवीण बंसल, पुष्पेंद्र सिंघल, दिनेश सरपाल,कांतेंदु शर्मा, डॉ. कनिका जिंदल, नरेंद्र सिंह मल्ली, डॉ.कमलजीत सिंह सोई, अमित गोसाई, गुरदीप सिंह गोशा, जगमोहन शर्मा, सतिंदर सिंह ताजपुरिया, प्रेम मित्तल, विपन सूद काका, अरुणेश मिश्रा, सतपाल, लीना टपारिया, राशि अग्रवाल, महेश शर्मा समेत बड़ी तादाद में वर्कर मौजूद थे।

————-

Leave a Comment