बीआईएस अधिकारी न्यू स्टार इंडस्ट्री पर रेड करने पहुंचे, नहीं घुसने दिया अंदर, थाने पहुंचे तो मुंशी ने नहीं ली शिकायत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 25 सितंबर। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) की चंडीगढ़ ब्रांच के अधिकारियों की और से लुधियाना के बुढेवाल स्थित न्यू स्टार इंडस्ट्रीज़ पर रेड की गई। यह रेड आईएसआई मार्का का गलत प्रयोग करने के आरोप में जांच के लिए की गई थी। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि उक्त न्यू स्टार इंडस्ट्रीज़ की फर्म द्वारा टीम को फैक्ट्री परिसर में ही घुसने नहीं दिया गया। सरकारी ड्यूटी में बांधा डालने के आरोप में जब टीम थाना जमालपुर में शिकायत देने पहुंची तो मुंशी ने उक्त फर्म के खिलाफ शिकायत लेने से ही इंकार कर दिया गया। हैरानी की बात तो यह है कि बीआईएस केंद्र सरकार के साथ अटैच है। जिसके बावजूद भी पुलिस द्वारा सरकारी फर्म का पक्ष रखने की जगह फैक्ट्री मालिक का पक्ष रखते हुए शिकायत ही नहीं ली गई।

आईएसआई मार्का का गलत प्रयोग की मिली थी शिकायत

जानकारी के अनुसार बीआईएस की चंडीगढ़ टीम को सूचना मिली थी कि न्यू स्टार इंडस्ट्रीज़ की और से आईएसआई मार्का का दुरुप्रयोग किया जा रहा है। जिसके चलते टीम जांच के लिए पहुंची थी। वैज्ञानिक-डी/संयुक्त निदेशक अभिषेक कुमार और वैज्ञानिक-सी/उप निदेशक सौरभ वर्मा द्वारा निदेशक एवं प्रमुख, बीआईएस चंडीगढ़ शाखा विशाल तोमर की अगुवाई में यह जांच करने पहुंचे थे।

ऑथराइज्ड लेटर दिखाने के बावजूद नहीं दी एंट्री

इस जांच के दौरान बीआईएस टीम के साथ पुलिस मुलाजिम भी मौजूद थे। टीम ने फर्म प्रबंधकों को ऑथराइज्ड लेटर भी दिखाया। लेकिन फिर भी उन्होंने उनको अंदर नहीं घुसने दिया। जिसके बाद टीम इस संबंधी शिकायत देने थाना जमालपुर पहुंची। टीम के अनुसार थाने के मुंशी राजिंदर सिंह द्वारा शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया गया। अब देखना होगा कि क्या पुलिस अफसर मुंशी के खिलाफ कार्रवाई करते हैं या नहीं।

Leave a Comment

युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 208वें दिन पंजाब पुलिस ने 8.7 किलोग्राम हेरोइन और 5 किलोग्राम अफीम के साथ 91 ड्रग तस्करों को पकड़ा ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया