नेता संजीव खन्ना ने हलका डेराबस्सी में विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान दी भगत रविदास जी को श्रद्धांजलि
जीरकपुर 12 Frb : शिरोमणि भगत श्री रविदास जी का जन्मदिवस आज जीरकपुर के भाजपा मुख्यालय में बहुत ही श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और रविदास समुदाय के लोगों ने भाग लिया। वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव खन्ना ने भगत रविदास जी को श्रद्धा के फूल भेंट किए। उन्होंने कहा कि हम सभी को भगत श्री रविदास जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगत श्री रविदास जी ने समाज को ऊंच नीच से दूर रहने का संदेश दिया था। भगत रविदास जी का मानना था कि इस धरती पर सभी मनुष्य एक समान हैं और भगवान की भक्ति करने के लिए जात पात कोई मायने नहीं रखती। उन्होंने कहा कि भगत श्री रविदास जी संसार के इतने बड़े भगत थे कि उनके 41 पद और दोहे हमारे सिख धर्म के सबसे बड़े और पवित्र ग्रंथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब में भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भगत श्री रविदास जी की शिक्षाएं आज भी समाज को प्रेम, एकता और सांझी भाईचारे का संदेश देती हैं। इसलिए हमें उनकी दी हुई शिक्षाओं को मानकर सांझे भाईचारे का संदेश देना चाहिए। इस मौके पर संजीव खन्ना ने समूह रविदास समुदाय के लोगों के साथ-साथ समूह देशवासियों को भगत श्री रविदास जी के जन्मदिवस की बधाई भी दी। इस मौके पर संजीव खन्ना ने बलटाना के गुरुद्वारा श्री रविदास जी में करवाए समागम के दौरान मुख्य मेहमान के रूप में शिरकत की। इसके अलावा उन्होंने गुरुद्वारा पहाड़ी साहिब डेराबस्सी के अलावा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर करवाए गए श्री गुरु रविदास जी के जन्मदिवस संबंधी समागमों में विशेष रूप से हाजिरी लगवाई। इस मौके पर प्रदीप शर्मा, सुधीर कांतीवाल, सतपाल बंसल, राधे श्याम, राशि अय्यर, कविता चौधरी, सुमन, राखी, राजेंद्र चौहान, राजेंद्र कौशिक, विपिन शर्मा, प्रदीप सिक्का, मुकेश शर्मा, धर्मवीर, एडवोकेट और काउंसलर विक्रांत, प्रदीप जैन, बाबू लाल, उमेश, भूषण, अनुज अग्रवाल, सुनील विग और संजीव कुमार के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे। समागम के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी के जीरकपुर स्थित मुख्यालय में श्री गुरु रविदास जी को श्रद्धा के फूल भेंट किए।