बिक्रम मजीठिया की अभी जेल में ही कटेंगी रातें, अदालत ने दो अगस्त तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 19 जुलाई। शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। अदालत अब अगली सुनवाई 2 अगस्त को करेगी। अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उन्हें कोर्ट द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जिसके बाद 19 जुलाई को उनकी न्यायिक हिरासत का समय खत्म हो गया था। जिसके बाद शनिवार सुबह भारी सुरक्षा प्रबंधों के बीच मजीठिया को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान उनकी पत्नी विधायक गनीव कौर मजीठिया भी कोर्ट पहुंची। मजीठिया की पेशी से पहले कई अकाली नेताओं को घरों में नजरबंद कर दिया गया। शिअद के प्रवक्ता अर्शदीप कलेर ने कहा कि यह अघोषित इमरजेंसी है। कलेर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को किस बात का डर है। वहीं मोहाली अदालत में पेशी को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मजीठिया ने अदालत में जमानत के लिए याचिका दायर कर रखी है जिस पर सुनवाई 22 जुलाई को होनी है।

कई अकाली लीडर हिरासत में लिए

मजीठिया की कोर्ट में पेशी से पहले ही कई अकाली दल पार्टी के लीडरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अकाली दल के जिला प्रधान परविंदर सिंह सोहाणा को हाउस अरेस्ट किया गया। कोर्ट के पास ही कई लीडरों द्वारा प्रदर्शन करने का प्रयास किया गया। जिन्हें मौके पर ही हिरासत में लिया हया है। वहीं अकाली नेताओं ने इसे लोकतंत्र की घोर हत्या बताते हुए कहा कि यह सरकार की खुली तानाशाही और नादिरशाही सोच का नतीजा है। हमें हमारा लोकतांत्रिक हक भी नहीं दिया जा रहा।

Leave a Comment