watch-tv

साबुन लेने के बहाना आए बाइक सवार बदमाश, आढ़ती की दुकान से 1 लाख चुरा भागे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अबोहर 9 मई। गुरुवार को अबोहर में एक चोर ने दुकान से 1 लाख रुपए की चोरी कर मौके से फरार हो गया। यह मामला सुबह करीब 10 बजे का बताया जा रहा है। यह सारी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना नंबर एक के एएसआई मंदीप सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए दुकान संचालक जुगल किशोर नागौरी ने बताया बाजार नं. 4 स्टेट बैंक के सामने उसकी आढ़त और किराने की दुकान है। आज सुबह वह अपनी दुकान पर बैठा था कि इसी दौरान एक जमींदार एक लाख रुपए उसकी आढ़त पर देकर गया जो उन्होंने अपने गल्ले में रख लिए।

सामान लेने आया युवक ने लूटकर भागा

जमींदार के जाते ही एक डिस्कवर बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों में से एक दुकान पर आया और 500 रुपए का नोट देकर नहाने वाले दो साबुन मांगे जिनकी कीमत 40 रुपए थी। जब उन्होंने अपना गल्ला खोलकर उन्हें बकाया 440 रुपए देने चाहे तो इसी दौरान उक्त युवक ने गल्ले में रखे एक लाख रुपए देख लिए। जिसे देखते ही उसने कहा कि एक किलो चीनी और दे दो। जैसे ही जुगल किशोर चीनी डाल रहा था तो दुकान में पीछे गए तो चोर ने गल्ले से एक लाख रुपए की नगदी निकाल ली और बाइक पर सवार होकर जाने लगा। इसी दौरान जुगल किशोर ने आवाज लगाकर कहा कि अपने 440 रुपए तो ले जाओ लेकिन वे इसे अनसुना करते हुए वहां से फरार हो गए। बाद में उन्होंने जब अपना गल्ला देखा तो उसमें से एक लाख रुपए की नगदी गायब थी।

Leave a Comment