लुधियाना 15 सितंबर। नूरमहल से बाइक पर लुधियाना आ रहे दंपति व उनकी बेटी को तेज रफ्तार ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक महिला को काफी दूर तक घसीटते ले गया। जिस कारण महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि बच्ची व व्यक्ति के भी चोटें आईं। महिला के पति का आरोप है कि 20 मिनट तक उसकी पत्नी तड़पती रही। लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची। जिस कारण महिला की मौके पर मौत हो गई। मौके पर ट्रक चालक को लोगों ने काबू कर लिया। मामले की सूचना मिलने पर थाना लाडोवाल की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर लाश सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी है। मरने वाली महिला का नाम निशा रानी (30) है। निशा की करीब 8 साल पहले शादी हुई है। मृतक निशा के पति रवि ने बताया कि वह नूरमहल के रहने वाले है। आज वह पत्नी निशा के मायके परिवार में किसी समागम में शामिल होने आ रहे थे। अचानक लाडोवाल नजदीक तेज रफ्तार ट्रक ड्राइवर ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। काफी दूर तक ट्रक ड्राइवर महिला को घसीट कर ले गया। रवि मुताबिक करीब 20 मिनट निशा की सांस चल रहे थे। एम्बुलेंस को सूचित किया लेकिन घटना स्थल पर एम्बुलेंस नहीं पहुंची। करीब 20 मिनट बाद निशा ने दम तोड़ दिया। बेटी की बाजू पर चोट आई है।
बाइक सवार दंपति व बेटी को ट्रक ने कुचला, काफी दूर तक महिला को घसीटा, हुई मौत
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
अब बोतल बंद हवा भी बिकेगी बाजार में
Janhetaishi
जीवन में उन्नति के लिए आवश्यक है उत्साह और आनंद
Janhetaishi