गली में दोस्तों संग घूम रहे बच्चे को बाइक सवारों ने की किडनैप करने की कोशिश, समझदारी से हुआ बचाव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 27 सितंबर। जमालपुर में गली में दो दोस्तों के साथ घूम रहे एक बच्चे को बाइक सवार तीन बदमाशों ने अगवा करने की कोशिश की। लेकिन बच्चे द्वारा समझदारी दिखाई गई और किसी तरह बदमाशों के चंगुल से छूट गया। जिसके बाद बच्चा वहां से भाग निकला। उसने किसी तरह बचाव किया और सारी बात घर जाकर अपने परिवार वालों को बताई। जिसके बाद परिवार वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। थाना जमालपुर की पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बच्चा रात को अपने दो दोस्तों के साथ गली में घूम रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर तीन बदमाश आए। जिनमें से एक पगड़ीधारी था। उन्होंने आते ही एक बच्चे को बाजू से पकड़ लिया और किडनैप करने की कोशिश की।

बाइक पर बाजू पकड़कर साथ भगाया
बदमाशों द्वारा बच्चे को बाजू से पकड़ लिया और फिर बाइक स्टार्ट कर ली। वह बाइक पर उसे साथ भगाते हुए आगे तक ले गए। वहां जाकर किसी तरह बच्चे ने अपना बचाव किया और वापिस भागा। जिसके चलते बदमाश वहां से फरार हो गए। हालाकि बच्चे के एक दोस्त ने भी पीछे भागकर उसका बचाव करने की कोशिश की। हालाकि यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में ले ली है। थाना जमालपुर के एसएचओ कुलवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।