10 अक्टूबर –लुधियाना में दिल्ली नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में वीरवार रात करीब 10 बजे एक व्यक्ति की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। मृतक अपने काम से घर लौट रहा था, तभी ये हादसा हो गया। जुगियाना के पास एनएचएआई की ओर से पेंचवर्क (मरम्मत) का काम चल रहा था, जिसके चलते सड़क का हिस्सा उखड़ा हुआ था।
दरअसल, बाइक सवार असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। ट्रक के पिछले टायर के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर हर दिन दो से चार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन और एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे। राहगीरों ने आरोप लगाया कि कई जगहों पर सड़क अधूरी मरम्मत के कारण ऊबड़-खाबड़ हो चुकी है। रात के समय सड़क पर रोशनी की कमी और बिना चेतावनी बोर्ड लगाए किए जा रहे काम के चलते हादसे लगातार बढ़ रहे हैं।
एक दुकानदार ने बताया कि हर दिन कोई न कोई गिरता है। कई बार लोगों ने अधिकारियों को सूचना दी, पर कोई भी सुधार नहीं किया गया।
