लुधियाना 7 सितंबर। जगराओं में मेले से वापिस लौट रहे तीन युवकों की मोटरसाइकिल गांव झोरड़ा के पास अचानक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। जिस कारण तीनों युवकों के सिर पेड़ से जा टकराए। जिस कारण तीनों गंभीर रुप से जख्मी हो गए। दो युवकों के गंभीर चोटें आने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक को राहगीरों द्वारा अस्पताल दाखिल कराया गया। जहां से उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। एक मृतक की पहचान गांव कालसा के शमशेर और दूसरे की बसिया के गुरदीप के रुप में हुई है। जख्मी युवक प्रदीप है। मामले की सूचना मिलने पर जगराओं पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक जगराओं में बाबा रोडे शाह की दरगाह पर हर साल की तरह दो दिवसीय मेला लगता है, जहां पर हजारों की तादाद में संगत माथा टेकने पहुंचती है। इस दौरान मेले में शराब का प्रसाद चढ़ता है जहां पर दूर-दूर से लोग अपनी मन्नत पूरी होने के बाद शराब चढ़ाते हैं। उसी शराब को प्रसाद के रूप में संगत में बांट दिया जाता है। इस दौरान तीनों दोस्त भी मेले में हाजरी लगवाने पहुंचे थे। देर रात तीनों वापिस घर जा रहे थे। रास्ते में अचानक बाइक तेज रफ्तार से होने के कारण हादसा हो गया। परिवार के मुताबिक प्रदीप मजदूरी करता है।
दरगाह से वापिस घर लौट रहे युवकों की बाइक पेड़ से टकराई, दो की हुई मौके पर मौत, एक अस्पताल दाखिल
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari