ट्रैक्टर ट्राली से टकराए बाइक सवार दो युवकों में बाइक चालक युवक की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 31 March: बरवाला रोड पर कुड़ावालां के समीप बीती देर रात एक ट्रैक्टर ट्राली से टकराए बाइक सवार दो युवकों में बाइक चालक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद स्विफ्ट कार सवार तीन युवकों ने इन दोनों के जबरन सेलफोन छीने और फरार हो गए। शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

जानकारी मुताबिक 19 वर्षीय नितिन कुमार पुत्र शिव मंगल सिंह वासी बरबटापुर, जिला हरदोई, यूपी यहां कुड़ावालां में परिवार सहित किराए पर रह था। नितिन जोमेटो कंपनी में था। उसके दोस्त यश ने बताया कि वे दोनों एक डिलीवरी देने जा रहे थे। नितिन बाइक चला रहा था। रास्ते में पेट्रोल पंप के पास एक ट्रैक्टर ट्राली बैक हो रही थी जिसके पीछे उनकी बाइक टकरा गई। दोनें जख्मी हो गए। यश के मुताबिक जब वे सड़क किनारे मौजूद थे तो एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार से तीन युवक उतरे और उनसे दोनों सेलफोन छीनकर कार में फरार हो गए। पुलिस हवलदार रणजीत सिंह के अनुसार घरवालों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि नितिन की मौत सड़क हादसे में हुई है या किसी और कारण से। एकाएक इसे उल्टी दस्त हुई। डॉक्टर्स का कहना है कि लीवर डैमेज होने को मौत का कारण माना जा रहा है। यह पूछने पर कि यश व नितिन के फोन छीने गए हैं, रणजीत ने कहा कि दोनों के फोन जरुर गायब हैं परंतु मामला शकी जान पड़ता है। अभी पड़ताल जारी है। फिलहाल, बीएनएस 194 के तहत केस दर्ज कर बॉडी को पोस्टमॉर्टम के बाद वारिसों के हवाले कर दिया है।

पंजाब पुलिस स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे सभी फील्ड इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला पुलिस टीमों ने लगातार दूसरे दिन भी संवेदनशील स्थानों पर तलाशी जारी रखी युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 166वें दिन 4.8 किलोग्राम हेरोइन और 4.9 लाख रुपये की नशीली दवाओं के साथ 84 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 40 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब पुलिस स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे सभी फील्ड इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला पुलिस टीमों ने लगातार दूसरे दिन भी संवेदनशील स्थानों पर तलाशी जारी रखी युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 166वें दिन 4.8 किलोग्राम हेरोइन और 4.9 लाख रुपये की नशीली दवाओं के साथ 84 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 40 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के चार पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री रक्षक पदक से सम्मानित किया जाएगा पंजाब के 15 पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के लिए मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित किया जाएगा डीजीपी गौरव यादव ने पंजाब पुलिस की सेवाओं को मान्यता देने के लिए सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का धन्यवाद किया