इंस्टाग्राम का बड़ा अपडेट; अब टीनेजर्स नहीं देख पाएंगे 18+ कंटेंट, पैरेंट्स को मिलेगा कंट्रोल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मेटा ने इंस्टाग्राम पर 18 वर्ष से कम उम्र के यूजर्स के लिए नए सेफ्टी अपडेट लॉन्च किए, जो टींस को असुरक्षित कंटेंट से बचाएंगे। कंपनी ने PG-13 कंटेंट लिमिट लागू की, पैरेंट्स को मिलेगा नए फीचर का कंट्रोल।
मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने नाबालिग यूजर्स की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए बड़ा बदलाव किया है।
टींस के लिए सख्त कंटेंट फिल्टर
इंस्टाग्राम का कहना है कि 18 साल से कम उम्र के यूजर्स इस सेटिंग को खुद से बदल नहीं सकेंगे, जब तक उनके माता-पिता या अभिभावक इसकी अनुमति न दें। कंपनी ने नया कंटेंट फिल्टर ‘लिमिटेड कंटेंट’ भी पेश किया है जो किशोरों को ऐसे पोस्ट देखने या उन पर कमेंट करने से रोकेगा जिनमें संवेदनशील या वयस्क विषय से संबधित हों।
एआई चैट्स पर भी सख्ती
इंस्टाग्राम आने वाले साल में एआई चैट्स पर भी यह कंटेंट नियंत्रण लागू करेगा। इसका मतलब है कि टींस अब एआई चैटबॉट्स के साथ सीमित इंटरैक्शन ही कर पाएंगे। यह बदलाव ऐसे समय में आया है जब ओपनएआई और कैरेक्टर.एआई जैसी कंपनियों पर नाबालिगों को अनुचित चैट्स के जरिए प्रभावित करने के आरोप लग रहे हैं। हाल ही में ओपनएआई ने अपने चैटजीपीटी में 18 साल से कम यूजर्स के लिए नई सुरक्षा नीतियां जोड़ी हैं और ‘फ्लर्टिंग’ जैसी बातचीत पर रोक लगाई है। कैरेक्टर.एआई ने भी अपने प्लेटफॉर्म पर नए पैरेंटल कंट्रोल्स जोड़े हैं।
अनुचित कंटेंट और अकाउंट्स पर रोक
इंस्टाग्राम अब ऐसे अकाउंट्स को ब्लॉक करेगा जो किशोरों के लिए अनुचित सामग्री दिखाते या शेयर करते हैं। अगर कोई नाबालिग यूजर ऐसे अकाउंट को फॉलो करता है तो उसे न तो उस अकाउंट की पोस्ट दिखेगी और न ही वह उससे बातचीत कर सकेगा। कंपनी इन अकाउंट्स को सर्च और रिकमेंडेशन से भी हटा रही है, जिससे उन्हें ढूंढना मुश्किल होगा।
संवेदनशील विषयों पर सख्ती
मेटा पहले ही ईटिंग डिसऑर्डर, सेल्फ-हार्म, शराब और हिंसा से जुड़ी सामग्री पर प्रतिबंध लगा चुकी है। अब कंपनी यह भी सुनिश्चित करेगी कि किशोर इन शब्दों को गलत स्पेलिंग से सर्च करके भी ऐसा कंटेंट न देख सकें।
अभी कहां लागू होगा ये फीचर?
कंपनी के अनुसार, ये बदलाव अभी अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में लागू किए जा रहे हैं। वैश्विक स्तर पर यह अपडेट अगले साल की शुरुआत तक रोल आउट किया जाएगा।
किशोरों में सोशल मीडिया की बढ़ती लत और संवेदनशील विषयों से जुड़े कंटेंट की पहुंच ने हाल के वर्षों में कई विवाद खड़े किए हैं। इस कदम के जरिए इंस्टाग्राम न केवल अपनी ‘टीन सेफ्टी पॉलिसी’ को मजबूत कर रहा है बल्कि अभिभावकों को भी यह भरोसा दिला रहा है कि उनके बच्चे प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित डिजिटल अनुभव पा रहे हैं।

Leave a Comment