जीरकपुर,, 18 सितम्बर –
गांव भबात स्थित ओसवाल इंटरप्राइजेज पर हुई बड़ी चोरी का खुलासा दुकानदार की सूझबूझ से हो गया। चोरी की घटना के एक दिन बाद ही दुकानदार संजय जैन ने तीन चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उनके पास से नकदी और चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है।
संजय जैन ने बताया कि 13 सितंबर की रात को चोर शटर काटकर उनकी दुकान से लगभग दो लाख रुपये की सिगरेट और करीब एक लाख रुपये नकद चोरी कर ले गए थे। उन्हें अंदेशा था कि चोर इलाके में ही सस्ती दरों पर सिगरेट बेचने की कोशिश करेंगे। इसी वजह से उन्होंने थोक सिगरेट विक्रेताओं को पहले ही सतर्क कर दिया था।
उसी रात उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति सिगरेट बेचने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने जाल बिछाकर तीन चोरों को काबू किया और चोरी किया सामान भी वापस बरामद कर लिया।
पकड़े गए चोरों में एक की पहचान रिज़वान निवासी उत्तर प्रदेश (वर्तमान में किराएदार, जीरकपुर) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने इलाके में करीब 60 चोरी की वारदातें कबूल की हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।