
वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड की एक सोलर प्लांट भी स्थापित करने की योजना
चंडीगढ़/यूटर्न/30 अगस्त। वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड यानि वीएसएसएल लुधियाना में एक ग्रीनफील्ड स्पेशल और अलॉय स्टील प्लांट स्थापित करेगी। यह प्लांट जापान की आइची स्टील कॉर्पोरेशन के साथ एक संयुक्त उद्यम के तौर पर स्थापित किया जाएगा।
पंजाब के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने यह जानकारी देते कहा कि इस प्लांट में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसकी स्थापित क्षमता 5 लाख टन प्रति वर्ष अलॉय और स्पेशल स्टील की होगी। यह घरेलू और वैश्विक दोनों ऑटोमोटिव संस्थाओं की ज़रूरतों को पूरा करेगा। साथ ही 500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त व्यय से एक सोलर प्लांट भी लगाया जाएगा। यह प्लांट 1,500 से ज़्यादा लोगों को रोज़गार प्रदान करेगा। ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ₹500 करोड़ के पूंजीगत व्यय से एक सौर ऊर्जा संयंत्र भी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 500 करोड़ का यह निवेश ग्रीनफील्ड संयंत्र की अनुमानित लागत 2,000 करोड़ से अतिरिक्त है। यह परियोजना प्रत्यक्ष के साथ ही महत्वपूर्ण अप्रत्यक्ष रोजगार भी प्रदान करेगी।
वीएसएसएल के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सचित जैन ने कहा कि ऊर्जा-कुशल तकनीकों का उपयोग कर स्टील स्क्रैप को पिघला ग्रीन स्टील के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इलैक्ट्रिक आर्क फर्नेस के माध्यम से उत्पादन से ऊर्जा दक्षता, कम कार्बन उत्सर्जन और स्वच्छ इस्पात उत्पादन सुनिश्चित होगा। यह वैश्विक स्थिरता प्रथाओं और भारत के नेट-ज़ीरो विजन के अनुरूप है। इससे जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम होगी और कार्बन फुटप्रिंट न्यूनतम होगा। संयंत्र को टोयोटा की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, जिससे परिचालन उत्कृष्टता, सुरक्षा, दक्षता और विश्व स्तरीय संयंत्र लेआउट सुनिश्चित होगा।