खाकी पर बड़ा दाग : पंजाब पुलिस की महिला कांस्टेबल थार में हेरोइन समेत गिरफ्तार, बेचती थी नशा हरियाणा में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

‘इंस्टा-क्वीन’ नाम से मशहूर आरोपी लेडी-कांस्टेबल नौकरी से बर्खास्त

बठिंडा, 3 अप्रैल। पंजाब में नशे के खिलाफ मुहिम चला रही सूबे की पुलिस की छवि को बड़ी ठेस पहुंची है। हरियाणा में हेरोइन बेचने के आरोपी पंजाब पुलिस की लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर को अरेस्ट कर लिया गया। उसे नौकरी से बर्खास्त भी कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर ‘इंस्टा क्वीन’ के नाम से मशहूर आरोपी सीनियर लेडी कॉन्स्टेबल को बठिंडा पुलिस ने हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और बठिंडा पुलिस की टीम ने उसे सिरसा को जोड़ती बठिंडा की बादल रोड पर तब पकड़ था, जब वह अपनी थार में हेरोइन सप्लाई करने जा रही थी। यह थार उसने 20 दिन पहले ही खरीदी थी। जब पुलिस ने उसकी गाड़ी रोकी तो वह पहले कर्मचारियों को धमकाने लगी और जब बात नहीं बनी तो भागने लगी।

हालांकि, टीम ने उसे पीछा कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गियर बॉक्स से 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। लेडी कॉन्स्टेबल मानसा में तैनात थी। फिलहाल बठिंडा पुलिस लाइन से भी अटैच की गई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला कांस्टेबल खुद भी नशा करती है, इसलिए उसका डोप टेस्ट भी कराया जाएगा। कॉन्स्टेबल के साथी की पत्नी ने दावा किया कि यह कॉन्स्टेबल पुलिस विभाग में ‘मेरी जान’ के नाम से मशहूर है। आईजी हैडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि आरोपी लेडी कॉन्स्टेबल को एसएसपी मानसा ने तुरंत नौकरी से डिसमिस कर दिया। अगर प्रॉपर्टीज अवैध निकलती हैं तो वैसी ही कार्रवाई होगी ,जैसी अन्य नशा तस्करों के मामले में होती है। इसकी आगे की जांच के लिए एसएसपी बठिंडा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

————

Leave a Comment