watch-tv

सुखबीर पर हमले में बड़ा खुलासा,चौड़ा के साथ दो और लोग, केसीएफ आतंकी धर्म सिंह भी शामिल; मजीठिया ने दिखाई फुटेज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/11 दिसंंबर: अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल पर श्री हरिमंदिर साहिब में हुए जानलेवा हमले के पीछे अकेला आतंकी नारायरण सिंह चौड़ा नहीं था। चौड़ा के साथ इस वारदात को अंजाम देने के लिए दो और लोग शामिल थे। सुखबीर बादल पर हमले से पहले चौड़ा इन दोनों के संपर्क में था। यह जानकारी दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने दी। मजीठिया ने मीडिया से बातचीत में सीसीटीवी फुटेज की इमेज साझा करते हुए बताया कि चौड़ा के साथ बीकेआई-आईएसआई का एक अन्य आरोपी और एक पुलिसकर्मी भी शामिल था। यहां तक की हमले से पहले चौड़ा दोनों से बातचीत करते हुए भी देखा गया। मजीठिया ने बताया कि फुटेज में यह स्पष्ट है कि दूसरा हमलावर खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) का आतंकवादी धर्म सिंह के रूप में हुई है। आतंकी धर्म सिंह के साथ एक अन्य सहयोगी भी दिखाई दे रहा है, जबकि तीसरे आरोपी की अब तक पहचान नहीं हुई है।
एक आरोपी की अभी पहचान नहीं
मजीठिया ने श्री हरिमंदिर साहिब परिसर के सीसीटीवी कैमरे से ली गई वीडियो फुटेज जारी की जिसमें सुखबीर बादल पर हमला करने वाला आईएसआई ऑपरेटिव नारायण सिंह चौड़ा के साथ केसीएफ आतंकवादी धर्म सिंह और एक अन्य अज्ञात साथी भी था, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि चौड़ा के साथियों की पहचान हमने की है, जबकि अमृतसर पुलिस का कहना है कि यह वारदात केवल चौड़ा ने अंजाम दी है।
पुलिस कमीश्नर पर उठाए सवाल
मजीठिया ने अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें पता था कि चौड़ा एक खूंखार आतंकवादी है, क्योंकि उन्होंने 2013 में मोहाली के एसएसपी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान एक मामले में उससे पूछताछ की थी। उन्होंने कहा कि चौड़ा के पास आरडीएक्स, ग्रेनेड और एके-47 जैसे हथियार बरामद होने के बावजूद तथा सुखबीर बादल की हत्या करने का उसका इरादा रिकॉर्ड में स्पष्ट जाहिर होने के बावजूद अमृतसर पुलिस ने चौड़ा पर कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि चौड़ा के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय जब उसने 3 दिसंबर को श्री दरबार साहिब परिसर की रेकी की तो पुलिस अधीक्षक हरपाल रंधावा ने आतंकवादी को एस्कार्ट किया था।
————-

Leave a Comment