बड़ी राहत : चंडीगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी और ट्रामा सेंटर का उद्घाटन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

समर्पण : प्रशासक गुलाब चंद कटारिया हाथ में छड़ी लेकर पहुंचे समारोह में

चंडीगढ़, 8 अगस्त। ट्राई-सिटी के लोगों को सेहत सुविधान के मामले में बड़ी राहत मिली है। यहां सैक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में तैयार हुए 283 बैड वाले इमरजेंसी और ट्रॉमा ब्लॉक का शुक्रवार को चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने उद्घाटन किया। गौरतलब है कि पंजाब के राज्यपाल व यूटी प्रशासक कटारिया ट्रॉमा ब्लॉक का उद्घाटन करने पहुंचे। इस दौरान मुख्य सचिव आईएएस राजीव वर्मा और चिकित्सा शिक्षा एवं शोध सचिव आईएएस अजय चगती ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की। प्रशासक कटारिया जब जीएमसीएच में पहुंचे तो उनके हाथ में छड़ी थी, जिसके सहारे वह चलते हुए आए।

जीएमसीएच-32 के डायरेक्टर प्रिंसिपल प्रो. अशोक कुमार अत्री और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट प्रो. गुरविंदर पाल भी समारोह में मौजूद रहे। पहले यह उद्घाटन 28 जुलाई को होना था, लेकिन राज्यपाल की तबियत खराब होने पर इसे स्थगित कर दिया गया था। गौरतलब है कि ट्रॉमा सेंटर शुरू होने से चंडीगढ़ को पीजीआई के बाद दूसरा समर्पित ट्रॉमा सेंटर मिल गया जिससे पूरे क्षेत्र की आपात स्थितियों से निपटने की क्षमता में इजाफा होगा। इस परियोजना को 2019 में यूटी प्रशासन से मंजूरी मिली थी। इसके बाद अगस्त 2020 में निर्माण कार्य शुरू हुआ था। इसे दो वर्ष में पूरा करना था, लेकिन कोरोना-काल के कारण इसमें देरी हुई।
———-