मथुरा से बड़ी खबर मुस्लिम परिवार ने अपनाया हिंदू धर्म

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

एक ही मुस्लिम परिवार के आठ सदस्य मुस्लमान से हिंदू बने
वैदिक मंत्रोचरण और शुद्धीकरण के जरिये बनाया ​हिंदू

जनहितैषी, 2 मई, मथुरा/लखनउ। मथुरा के वृंदावन में हिंदू युवा वाहिनी द्वारा घर वापसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के एक परिवार के 8 सदस्यों ने हिंदू धर्म अपनाया। वैदिक मंत्रोच्चार और हवन यज्ञ कराकर इस परिवार की हिंदू धर्म में वापसी कराई गई। हिंदू धर्म में वापसी करने वाले परिवार का कहना है कि वर्षों पहले उनके पूर्वज हिंदू थे बीच में उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया था। आज परिवार ने अपने घर में वापसी की है।

मथुरा वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित श्री जी वाटिका कॉलोनी में भागवत धाम आश्रम पर घर वापसी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में थाना जमुनापार क्षेत्र के गांव डहरुआ के रहने वाले जाकिर के परिवार ने हिंदू धर्म अपनाया। कार्यक्रम में जाकिर उसकी पत्नी, बेटे, और बच्चों का धर्म परिवर्तन कराया गया।

कार्यक्रम में धर्म परिवर्तन करने वाले जाकिर के परिवार का पहले हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गंगा जल से शुद्धिकरण किया। इसके बाद जाकिर के सभी परिवार वालों ने एक साथ भगवा गमछा डालकर हवन यज्ञ किया। एक घंटे तक वैदिक मंत्रों के मध्य हुए हवन के बाद जाकिर और उसके परिवार की हिंदू धर्म में घर वापसी कराई गई।

हिंदू धर्म अपनाने वाले जाकिर ने बताया कि वह अब जगदीश बन गए हैं। जाकिर से जगदीश बने 50 वर्षीय जाकिर ने बताया वह मूल रूप से शेरगढ़ क्षेत्र का रहने वाला है। उसकी ससुराल डहरुआ गांव में है वह वहीं रहकर अपने दुकान करता है। जाकिर ने बताया कि उसकी और परिवार की 3 वर्ष से इच्छा थी। जिसको अब जाकर पूरा किया गया है।

जाकिर ने बताया उसके पूर्वज 200 वर्ष पहले हिंदू थे। मुगलों के दबाव में मुस्लिम धर्म अपना लिया था। वह काली का भक्त है और गांव में भगत जी के नाम से जाना जाता है। जाकिर ने बताया कि वह बिना किसी दबाव के अपने परिवार के साथ हिंदू धर्म अपना रहा है। हिंदू धर्म अच्छा है वह काफी समय से अपने घर पर भगवान की पूजा भी करता है। जाकिर ने अब हिंदू धर्म में गुर्जर जाति को अपनाया है।

Leave a Comment