सैक्टर-26 स्थित सेविले बार एंड लाउंज और डि’ओरा क्लब के बाहर धमाके, नकाबपोश 2 बाइक सवारों ने किए धमाके
चंडीगढ़ 26 नवंबर। सिटी ब्यूटीफुल में तीन दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौर की तैयारियां जारी है, इसी बीच यहां मंगलवार तड़के बड़ी वारदात हो गई। सुरक्षा प्रबंधों को चुनौती देते हुए बाइक सवार दो नकाबपोश सैक्टर-26 के पॉश एरिया स्थित सेविले बार एंड लाउंज व डि’ओरा क्लब के बाहर बम फेंककर भाग गए। इनमें से एक क्लब के शीशे टूट गए और वारदात के बाद हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक सूचना मिलते ही आला पुलिस अफसर मौके पर एक्सपर्ट टीम लेकर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने वहां से सैंपल लिए। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि बम फेंकने वाले दो नकाबपोश युवक बाइक पर आए थे। वारदात में इस्तेमाल देसी सुतली बमों में कील और ज्वलनशील पदार्थ भरे थे। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। जिससे पता चला कि तड़के 3.15 बजे एक युवक ने क्लब की तरफ बमनुमा चीज फेंकी, जिसके जोरदार धमाका हुआ। धुआं उठते ही युवक वहां से भाग गया।
यहां गौरतलब है कि चंडीगढ़ के जिस इलाके में धमाके हुए, वह पॉश एरिया है। जिसके पास ही सब्जी मंडी लगती है। कई केंद्रीय संस्थान भी हैं । पुलिस लाइन और सेक्टर-26 का थाना भी यहीं है। नकाबपोश सैक्टर-26 थाने के आगे से होकर आए और स्लिप रोड पर बाइक खड़ी की। पहले उन्होंने सेविले बार एंड लाउंज के बाहर देसी बम फेंका। इसके बाद वे डि’ओरा क्लब के बाहर बम फेंकने पहुंचे। इन दोनों क्लबों के बीच करीब तीस मीटर की दूरी है। पुलिस के मुताबिक तड़के 3.25 बजे कंट्रोल रूम पर यह सूचना मिली थी। बताते हैं कि सेविले बार एंड लाउंज क्लब में मशहूर रैपर बादशाह की हिस्सेदारी है।
पुलिस जांच में क्लब के सिक्योरिटी गार्ड पूर्ण सिंह ने बताया कि दोनों हमलावर बाइक पर आए थे। एक युवक ने बाइक स्टार्ट रखी, दूसरे ने बम फेंके। वहीं दूसरे सिक्योरिटी गार्ड नरेश को एक हमलावर ने धमकाया। वारदात के वक्त दोनों क्लब बंद थे, लिहाजा बड़ा हादसा होने से बच गया।
पुलिस-अलर्ट पर सवालिया निशान :
पीएम के प्रोटोकॉल के मुताबिक उनके दौरे से कई दिन पहले ही संबंधित राज्य की पुलिस और खुफिया एजेंसी अलर्ट-मोड पर रहती है। ऐसे में इस घटना ने पुलिस की टेंशन बढ़ाने के साथ ही उसकी अलर्टनेस पर भी सवालिया निशान लगा दिए हैं। जबकि एक-दो दिन में पीएम की सुरक्षा टीम भी चंडीगढ़ पहुंचने वाली है। यहां काबिलेजिक्र है कि चंडीगढ़ के सैक्टर दस में रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के धोखे में करीब दो महीने पहले पूर्व प्रिंसिपल के घर पर हमला हो चुका है। इस ग्रेनेड अटैक की आतंकी हमले के नजरिए से एनआईए जांच कर रही है। गिरफ्तार हमलावरों ने ऐसे संकेत दिए भी थे।
———-