watch-tv

डबल रेप और डबल मर्डर मामले में पंचकूला CBI विशेष अदालत का बड़ा फैसला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाणा  4 May : नूह के गांव डिंगरहेडी में डबल रेप और डबल मर्डर मामले में पंचकूला स्तिथ सीबीआई की विशेष अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया। कुछ दिन पहले इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने 4 को दोषी करार दिया था। आज इस मामले में दोषी करार दिए 4 लोगो को सुनाई मौत की सज़ा। सीबीआई की विशेष अदालत ने 4 लोगो को मौत की सजा सुनाई। दोषियों के नाम हेमन्त, विनय, जयभगवान, आयान को “कुल्हाड़ी गैंग” के सदस्य हैं ।

काबिलेजिक्र है की वर्ष 2016 में मेवात ज़िले के नूह के गांव डिंगरहेडी में 16 साल ओर 21 साल की लड़कियों का रेप हुआ था. उसके बाद आरोपियो ने बाहर सोये हुए रेप पीड़िताओं के परिजनों की हत्या कर दी थीं. डबल रेप और डबल मर्डर मामले में 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 6 आरोपियों को बरी किया और चार को दोषी करार दिया ओर एक आरोपी भगोड़ा घोषित किया। सीबीआई की विशेष अदालत ने विनय ,जयभगवान,हेमन्त ,आयान जो “कुल्हाड़ी गैंग ” के सदस्य है को दोषी करार देते हुए सजाये मौत सुनाई है।

मामले में वकील अभिषेक राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2016 में मेवात ज़िले के नूह के गांव डिंगरहेडी में 16 साल ओर 21 साल की लड़कियों का रेप हुआ था. उसके बाद आरोपियो ने बाहर सोये हुए रेप पीड़िताओं के परिजनों की हत्या कर दी थीं. डबल रेप और डबल मर्डर मामले में 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत के द्वारा दोषी करार दिए गए चार लोगों को सजा मौत सुनाई है। इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 6 आरोपियों को बरी किया और चार को दोषी करार दिया ओर एक आरोपी भगोड़ा घोषित किया। सीबीआई की विशेष अदालत ने विनय ,जयभगवान,हेमन्त ,आयान जो “कुल्हाड़ी गैंग ” के सदस्य है को दोषी करार देते हुए सजाये मौत सुनाई है।

 

 

Leave a Comment