watch-tv

बड़ा खतरा : फाजिल्का में पाक बॉर्डर मिला ड्रोन से भेजा गया आईडी बम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बीएसएफ ने किया बरामद, बैटरियां और टाइमर भी मिले आरडीएक्स के साथ

फाजिल्का 17 अक्टूबर। यहां बेहद चिंतित करने वाला मामला सामने आया है। अबोहर सैक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में ड्रोन के जरिए भेजा आईईडी बम बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक आरडीएक्स से भरी इस खेप में बम के साथ बैटरियां और टाइमर भी हैं। बम जब बीएसएफ को मिला तो उसे बरामद करने के बाद स्टेट स्पेशल सैल को सौंप दिया गया। इसके बाद स्पेशल सैल मामले की जांच कर रहा हैं। बताते हैं कि फाजिल्का के अबोहर सैक्टर के भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र बहादुर के पास ड्रोन की मूवमेंट देखी गई। इसकी जानकारी बीएसएफ को मिली तो बीएसएफ ने इलाके की तलाशी ली। उसी दौरान इलाके से एक आईईडी बम बरामद हुआ।

बताया जाता है कि बीएसएफ को एक टिन का डिब्बा मिला, जिसमें करीब एक किलो आरडीएक्स भरा हुआ था। जिसके साथ बैटरियां और टाइमर भी मिले। बीएसएफ द्वारा इसकी बरामदगी के बाद इसे फाजिल्का के स्टेट स्पेशल सेल थाने को सौंप दिया गया। वे मामले की आगे की जांच कर रहे हैं कि आखिर यह बम पाकिस्तान से भारत क्यों भेजा गया था। इस चिंतित करने वाले मामले की अन्य एजेंसियां भी जांच कर सकती हैं।

————

 

Leave a Comment